आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने मोबाइल में Developer Option को Enable कर सकते हैं. Developer Option को Enable करने के बहुत से फायदे हैं जैसे आपको कोई Additional System install या आपको Android पर कुछ काम करना हो तो आपको Developer Option के Enable किए बिना नहीं कर सकते हैं. Android मोबाइल में Developer Option को Enable कैसे करें?

अगर आपको नहीं पता है कि किस प्रकार Developer Option को Enable किया जाता है, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे, जिससे आप आसानी से सीख सकते हैं कि किस प्रकार एक Android मोबाइल में Developer Option को Enable किया जाता है.
Android मोबाइल में Developer Option को Enable कैसे करें?
- Android मोबाइल में Developer Option को Enable करने के लिए सबसे पहले आपको सेटिंग में जाना होगा.
- सेटिंग में जाने के बाद में आपको मोबाइल About Phone पर क्लिक करना है.
- About Phone पर क्लिक करने के बाद में आपको Build Number पर क्लिक करना है और आपको इस पर कम से कम 7 बार Tap करते रहना है.
- 7 बार Tap करने के बाद में आपके सामने एक नोटिफिकेशन आएगा जिसमें यह बताया जाएगा कि आपका Developer Option Enable हो गया है.
- इसके बाद में आप को back बटन प्रेस करना है और आपको सेटिंग में चले जाना है.
- सेटिंग के मेन सेक्शन में जाने के बाद में आपको Developer Option का अलग एक ऑप्शन मिल जाएगा, जिसमें बहुत सारे ऑप्शन दिए होंगे.
Conclusion
तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि कैसे आप अपने मोबाइल में Developer Option को Enable कर सकते हैं. यह बहुत ही आसान स्टेप्स है, जिसकी मदद से आप Developer Option को Enable कर सकते हैं. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है या आप को इस दौरान कोई समस्या होती है तो आप नीचे कमेंट करके भी पूछ सकते हैं.
Leave a Reply