Article

ATM मशीन का आविष्कार किसने किया?

आज इस आर्टिकल में हम आपको ATM मशीन का आविष्कार किसने किया इसके बारे में जानकारी देंगे-

आजकल लगभग सभी काम ऑनलाइन हो रहे हैं, काले धन को रोकने के लिए कई ऐसे काम किए गए हैं जिनसे काला धन रोका जा सकता है, काला धन हो या न हो चोरी, धोखाधड़ी से कमाया हुआ धन, लोग अपना पैसा दूसरे देशों में रखते हैं और वह काला धन बन जाता है.
हमारे देश में साल 500 और 1000 के पुराने नोट बंद हो गए, जिससे काले धन को रोकने में काफी फायदा हुआ और नकली नोटों का काम भी पूरी तरह से बंद हो गया और उस समय में हमेशा से ज्यादा एक चीज काम आई, उस चीज का नाम है एटीएम जी हां दोस्तों एटीएम एक एसी मशीन है.

ATM मशीन क्या है

ATM मशीन में हम अपनी बैंकिंग लेनदेन करते हैं वित्तीय मामलों में एटीएम मशीन का इस्तेमाल करने के साथ-साथ हम अपने कार्ड का पासवर्ड भी एटीएम मशीन के माध्यम से चेंज कर सकते हैं. कई खास प्रकार के एटीएम मशीनों से आप बिना कार्ड के भी पैसे निकाल सकते हैं उदाहरणार्थ आप एसबीआई के एटीएम से योनो एसबीआई एप्लीकेशन के माध्यम से पैसे निकाल सकते हैं यहां पर आपको किसी भी एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं होगी और आपके मोबाइल में योनो एप्लीकेशन होनी चाहिए जिसमें आप पैसे भरेंगे और पास के एटीएम से पिन भरके आसानी से निकलवा पाएंगे.
भारत में लगभग 24 घंटे एटीएम उपलब्ध होते हैं और यदि उपलब्ध न भी हों तो बैंक से अधिक समय तक खुले रहते हैं तो एटीएम का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, आज हम आपको एटीएम के बारे में कुछ जानकारी देंगे आपको जानने के लिए.

ATM मशीन का इतिहास

TM मशीन के अविष्कार की बात की जाये तो सन 1967 में जॉन शेफर्ड-बैरन द्वारा की गयी थी. और इनके दिमाग में यह आईडिया तब आया जब यह एक दिन बैंक में पैसे निकालने बैंक पहुचे तो तब उस समय बैंक बंद हो चुका था. तब उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और उस समय उसके दिमाग में एक आईडिया ने जन्म लिया और तभी से इन्होने इस पर काम करना शुरु कर दिया. और इनकी बनाई गयी एटीएम मशीन पहली बार 27 जून 1967 लंदन में बारक्लेज बैंक शाखा में लगाया गया था.

इस एटीएम मशीन का प्रयोग करने वाले पहले व्यक्ति अंग्रेजी हास्य अभिनेता रेग वार्नी थे. जिन्होंने 27 जून 1967 को  उत्तरी लंदन, यूनाइटेड किंगडम में अपनी एनफील्ड टाउन शाखा में बार्कलेज बैंक द्वारा एटीएम प्रयोग किया था. हलाकि एटीएम मशीन बनाने का पहला आईडिया जॉर्ज सिमजियन को 1939 में आया था. तब इस मशीन से नकद वितरण की सुविधा नहीं थीं. पर कुछ तकनिकी समस्या के कारण से यह मशीन असफल रही. और इन्होने सन 1939 के दौरान जॉर्ज सिमजियन इस मशीन को पेटेंट करा लिया था.

ATM मशीन का आविष्कार किसने किया

आज के एटीएम के आविष्कार का श्रेय John Shepherd-Barron को जाता है. क्योंकि जब यह बैंक गए तो इन्हें वहां लंबी लाइन मिली जहां से इनको ऐसी ही एक मशीन बनाने का विचार आया बस तभी से जॉन शेफर्ड बैरन एटीएम के निर्माण में लग गए और फिर आखिरकार इन्हें सफलता मिली. जॉन शेफर्ड बैरन द्वारा निर्मित दुनिया की पहली एटीएम मशीन 27 जून 1967 लंदन में बारक्लेज बैंक की एक शाखा में लगाया गई थी.

“अंडे खाने से क्या फायदे होते है?”

ATM मशीन का आविष्कार कब हुआ

ATM मशीन का अविष्कार सन 1967 में हुआ था.

आज इस आर्टिकल में हमने आपको ATM मशीन का आविष्कार किसने किया इसके बारे में जानकारी दी है और इसको लेकर अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट करे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close