Ayurvedic NuskheGharelu UpayHealthHealth Tips

पत्ता गोभी से रोगों का इलाज – Cabbage in Hindi

पत्ता गोभी से रोगों का इलाज – Cabbage in Hindi : पत्ता गोभी का दूसरा नाम बंद गोभी भी है। हरी सब्जियों में इसे अधिक गुणकारी माना जाता है। उसका कारण है कि इसके अंदर हर प्रकार के विटामिन मिलते हैं। इन विटामिनों के कारण यह मानव शरीर के अनेक रोगों को ठीक करने में सक्षम है। इनमें से कुछ रोग इस प्रकार हैं :

पत्ता गोभी से रोगों का इलाज – Cabbage in Hindi

"<yoastmark

अंतड़ियों में सूजन

कोलाइटस इसी रोग का नाम है। इस रोग में अंतड़ियों पर सूजन आ जाती है। जिसके कारण रोगी यह जानने लगता है कि उसकी पाचन शक्ति कम हो गयी है उसे भूख नहीं लगती। उसकी शारीरिक कमजोरी दिन प्रति दिन बढ़ती जाती है जिसमें रोगी को :

  1. छाछ – एक गिलास
  2. पालक का रस – चौथाई कप
  3. पत्ता गोभी का रस – एक कप

इन सबको मिला कर इनमें काला नमक या चीनी मिला लें। अंतड़ियों के रोगी को दिन में दो बार एक सप्ताह तक पिलाने से अंतड़ियों का रोग ठीक हो जाता है।

कब्ज़

बंद गोभी के पत्ते हर रोज चबाकर (कच्चे ) खाने से पुरानी से पुरानी कब्ज़ की बीमारी भी दूर हो जाती है।

कैंसर

आज के युग का सबसे भयंकर रोग कैंसर है जिसका नाम सब रोगी यह समझने लगता है कि अब तो वह गया। जबकि प्रकति जीवन की सुरक्षा के लिये जड़ी-बूटियाँ फल तथा सब्जियों को किया है। यदि कैंसर का रोग है तो उसका उपचार प्रकृति ने हमें अपने दिया है।

बंद गोभी उसी उपचार का एक भाग है। आप उसका रस नि कर आधा कप सुबह उठते ही निहार मुँह सेवन करें तो कैंसर रोग एकमा में ही भागता नज़र आएगा।

नींद न आना

कई लोग इस रोग के कारण सो नहीं सकते। इनके लिये बंद गोही की सब्जी दोनों समय खाना लाभदायक है।

पेशाब का रुकना तथा पथरी

ऐसे लोगों को बंद गोभी का रस तथा सब्जी अधिक से अधिक मात्रा में दें। कुछ ही दिनों में रोग से मुक्ति मिल जाएगी।

दाँतों के रोग

दाँतों के रोगों में पायोरिया’ रोग सब से बुरा माना जाता है। ऐसे रोगी को बंद गोभी के 50 ग्राम पत्ते प्रतिदिन खाने को दें तो एक मास में ही सारे रोग ठीक हो जाएँगे।

बालों का झड़ना तथा गंजापन

50 ग्राम बंद गोभी के पत्ते हर रोज़ सुबह उठकर खाने से बालों का झड़ना रुक जाता है और गंजे स्थान पर नये बाल उगने लगते हैं।

Final Word

आज इस आर्टिकल में हमने आपको पत्ता गोभी से रोगों का इलाज के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close