आज इस आर्टिकल में हम आपको कॉफी के आविष्कार के बारे में जानकारी देंगे-

कॉफी का आविष्कारी किसने किया?
आज के समय कॉफी के बारे में कोन नही जनता अगर आपको नही पता है तो हम आपको आज सब कुछ बताएगे. की कॉफी का आविष्कार किसने किया और कॉफी पीने के फायदे व नुकसान क्या है अगर नहीं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े क्योकि यहां हम कॉफ़ी के बार में विस्तार से जानकारी साझा करने वाले है.
कॉफी का इतिहास
हमारी हर सुबह की शुरुवात में पिए जानेवाली और दुनिया में बहुत सारे लोगों की पसंद और चाय के बाद सब से ज़्यादा पिए जाने वाली चीज कॉफी है. कॉफी की शुरुवात इथियोपिया (Ethiopia) में हुई थी. अब इसका मज़ा पहली बार किसने चका इसका जवाब देना थोड़ा मुश्किल है.
अबू अल हसन इथियोपिया सफर करते हुए एक परिंदे को देखा जो कॉफ़ी बेर्रिज़ (Berries) को खा रहा था. जिसके खाने के बाद परिंदे के अंदर अलग सा बदलाव देखा और जब उन्होंने इसे खाया थो अपने अंदर एनर्जी (Energy) महसूस किया था.
Dexona से वजन बढ़ाना और इसके साइड इफेक्ट्स
कॉफी क्या है
कॉफी सुबह सुबह पिया जाने वाला सबसे लोकप्रिय पेय पदार्थ है. कॉफी दुनिया में चाय के बाद सबसे ज्यादा पिए जाने वाले पदार्थ में से एक है. कॉफी में कैफीन की मात्रा मौजूद होती है, जिसके कारण इसे पीने से शरीर में उर्जा का अनुभव होता है, इसीलिए कॉफी को उत्तेजक पेय पदार्थ के नाम से भी जाना जाता है. इसे कॉफी प्लांट में उगने वाले कॉफी बींस को भूनकर तैयार किया जाता है.
कॉफी का आविष्कार किसने किया
जानकारियों के मुताबिक ऐसा माना जाता है, कि कॉफी का आविष्कार Kaldi नामक एक गडरिया द्वारा किया गया है जो कि बकरी चराया करता था. वह इथियोपिया का रहने वाला था. इसी के द्वारा सबसे पहले कॉफी बींस का इस्तेमाल सबसे पहले किया गया था.
“कूलर का आविष्कार किसने किया?”
कॉफी का आविष्कार कब हुआ
जानकारियों के मुताबिक कॉफी का आविष्कार करीबन 9वि सदी के दौरान Kaldi नामक एक गडरिया द्वारा बकरी चराते हुए किया गया था.
आज इस आर्टिकल में हमने आपको कॉफी के आविष्कार के बारे में जानकारी दी है और इसको लेकर अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट करे.