आज इस आर्टिकल में हम आपको कंप्यूटर के बारे में जानकारी देंगे-

कंप्यूटर के विभिन्न टाइप्स के अनुसार ही इनके कार्य करने की क्षमता भी अलग-अलग होती है. और कंप्यूटर में मौजूद इन पार्ट्स को किसी एक व्यक्ति ने नहीं बल्कि अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा मिलकर बनाया है, इसलिए जब हम बात करते हैं कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया है तो इसका सीधा जवाब देना थोड़ा कठिन हो जाता है.
क्योकि कंप्यूटर से लेकर पर्सनल कंप्यूटर तक के सफर में कंप्यूटर के विकास की प्रक्रिया में अनेक लोगों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.
कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया
कंप्यूटर का अविष्कार 19 century में Charles Babbage नमक एक प्रसिद्ध Mathematics professor ने किया था. भले ही आज भी कई लोगों के बीच यह मान्यता है कि 1622 में आया Abacus दुनिया का पहला कंप्यूटर था. जिसका William Oughtred द्वारा आविष्कार किया गया था.
लेकिन आज हम जिन आधुनिक कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं इन कंप्यूटर्स की analytical engine ने ही नींव रखी थी. जिसकी शुरुआत ब्रिटिश गणितज्ञ चार्ल्स बेबेज द्वारा 1833 से 1871 के बीच की गई थी.
कंप्यूटर का आविष्कार कब हुआ
कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया के बारे में तो हम आपको बता चुके हैं लेकिन ‘कंप्यूटर का आविष्कार कब हुआ, के विषय में भी पता होना आवश्यक हैं. बता दे कि कंप्यूटर के मुख्य आविष्कारक माने जाने वाले चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) ने 1822 में Difference Engine अर्थात Automatic Mechanical Calculator का आविष्कार किया था जो आज के समय के कंप्यूटर का फ्रेमवर्क है. उस समय यह एक आधुनिक डिवाइस था जिसका काम मुश्किल गणित संबंधित सवालों को परफॉर्म करना था.
भारत का पहला कंप्यूटर कब बना
भारत में निर्मित पहले कंप्यूटर का नाम ISIJU था. इसी वर्ष 1966 में भारत की 2 संस्थाओं भारतीय सांख्यिकी संस्थान जादवपुर यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों द्वारा मिलकर बनाया गया था. इस कंप्यूटर की विशेषता यह थी कि इसमें वेक्यूम ट्यूब की जगह ट्रांजिस्टर का इस्तेमाल किया गया था.
आज इस आर्टिकल में हमने आपको कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया इसके बारे में जानकारी दी है और इसको लेकर अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट करे.