आज इस आर्टिकल में हम आपको दूरबीन का आविष्कार किसने किया इसके बारे जानकारी देंगे-

दूरबीन एक ऐसा यंत्र जो दूर की चीजों को पास दिखाता है. दरअसल दूरबीन का अविष्कार संयोगवश हुआ था. दूरबीन का अविष्कार 17 वीं सदी की शुरुआत में हॉलैंड के मिडिलबर्ग शहर में रहने वाले एक चश्मा व्यापारी के बेटे द्वारा खेल-खेल में किया गया था. इस व्यापारी का नाम हेंस लिपरशी (Hans Lippershey) था.
इसके लिए हेंस लिपरशी ने कोई विशेष कोशिश या प्रयोगशाला नही बनायीं थी और ना ही हेंस लिपरशी कोई बहुत पढ़ा लिखा वैज्ञानिक था.
दूरबीन क्या है
दूरबीन जिसे टेलिस्कोप के नाम से भी जाना जाता है एक दूरदर्शी यंत्र है. जैसा इसका नाम है वैसा ही इसका काम भी है मतलब की दूरबीन का इस्तेमाल दूर की वस्तुओं को बड़ा और स्पष्ट देखने के लिए किया जाता है. दूरबीन के आविष्कार से पहले ऐसी कोई वस्तु नहीं थी. जिससे इतनी दूर की वस्तुओं को देखा जा सके लेकिन जब दूरबीन का अविष्कार हुआ तो लोगो को यह एक चमत्कार सा लगा.
दूरबीन की मदद से ब्रम्हांड में स्थित ग्रहो को भी आसानी से पारदर्शी रूप में देखा जा सकता है और हम हमारे से कितनी भी दूर स्थित वस्तु को आसानी से बड़ा करके स्पष्ट रूप में देख सकते है. दूरबीन में एक खास तरह के ऑप्टिकल लेन्सेस लगे होते है जिसकी मदद से हम दूर की चीजो को भी देख सकते है.
दूरबीन का इतिहास
दूरबीन एक ऐसा उपकरण जो दूर की चीजों को पास में दिखाता है. जब इसे बताया गया था तो यह किसी जादू से कम नहीं था. हैंस लिपर्से को दूरबीन बनाने वाला पहला व्यक्ति माना जाता है. Lippershey एक चश्मा निर्माता था जो जर्मन से था और उसने बहुत अच्छी गुणवत्ता का चश्मा बनाया था. लिपर्से ने एक दिन कुछ लेंसों को आपस में मिलाते हुए देखा, और उसने पाया कि जिस वस्तु को वह देख रहा था वह 3 गुना करीब आ गई थी. और इस तरह टेलिस्कोप का आविष्कार हुआ.
इसके बाद उन्होंने नीदरलैंड की सरकार के लिए दूरबीन बनाई, जिसे दोनों आंखों पर रखकर देखा जा सकता था. और 25 सितंबर 1608 को लिपर्से को अपने नाम पर दूरबीन का पेटेंट मिल गया. गुणक करीब दिखा सकता था, लेकिन गैलीलियो ने उससे अधिक लेंस का इस्तेमाल किया और एक दूरबीन बनाई जो किसी वस्तु को 20 से 30 गुना करीब ला सकती थी.
दूरबीन का आविष्कार किसने किया और कब
दूरबीन का आविष्कार 17वी शताब्दी में Hans Lippershey ने किया था जो पेशे से एक Eye Glass Maker (चश्मा व्यापारी) थे. हेंस लिपरशी का जन्म सन 1570 में जर्मनी में हुआ था और इन्हे Johann Lippershey के नाम से भी जाना जाता था, इन्होने सबसे पहले टेलिस्कोप के आविष्कार का पेटेंट करवाया था.
हेंस लिपरशी की राष्ट्रीयता Dutch, German थी हेंस ने दूरबीन के आविष्कार के बाद नीदरलैंड की सरकार के लिए एक द्विनेत्रिय टेलिस्कोप का निर्माण किया था और 29 September 1619 को हेंस की नीदरलैंड में ही मृत्यु हो गयी थी.
“प्रोटीन पाउडर के फायदे और नुकसान”
गैलीलियो ने दूरबीन का आविष्कार कब किया था
वर्ष 1609 में गैलीलियो को एक ऐसी दूरबीन का पता चला जिसका अविष्कार हालैंड में हुआ था, इस दूरबीन की सहायता से दूरस्थ खगोलीय पिंडों को देख कर उनकी गति का अध्ययन किया जा सकता था. इसके बाद गैलीलियो ने इस टेलीस्कोप के बारे में खबर सुनी जो किसी भी वस्तु को 3 गुना करीब दिखा सकता है, इसलिए उसने भी लिपर्सी के टेलीस्कोप को देखे बिना अपना टेलीस्कोप बनाने का विचार किया और इसे बनाना शुरू कर दिया, लिपरशी की दूरबीन किसी भी वस्तु को केवल 3 बार ही दिखा सकती है.
आज इस आर्टिकल में हमने आपको दूरबीन का आविष्कार किसने किया इसके बारे में जानकारी दी है और इसको लेकर अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट करे.