आज इस आर्टिकल में हम आपको बैंगन से रोगों का इलाज – Eggplant in Hindi कैसे होता है-

बैंगन दो प्रकार के होते हैं। एक लम्बे, दूसरे गोल। मानव शरीर के लिये यह बहुत लाभदायक सिद्ध हुए हैं। बैंगन की सब्जी बड़ी स्वादिष्ट होती है। गोल बैंगन का भर्ती का तो क्या कहना, इतना स्वादिष्ट होता है कि लोग अंगुलियाँ चाटते रह जाते हैं। बैंगन से इन रोगों का उपचार होता है जो निम्न प्रकार से है-
बैंगन से रोगों का इलाज – Eggplant in Hindi
पेट रोग
पेट में गैस बनती हो, पानी पीने से ही पेट फूल जाता है, भूख कम लगती हो तो, बैगन की सब्जी या भर्ता, कुछ भी खाते रहें।
हाथ पाँव पर पसीना आना
इस रोग में आप बैंगन का रस निकाल कर हाथ, पाँव पर उसकी मालिश करते रहें। कुछ ही दिनों में यह रोग ठीक हो जाएगा।
बैंगन के नुकसान
बैंगन की सब्जी जितनी हमारी लिए अच्छी है उतनी ही नुकसानदायक हो सकती है क्योंकि इसके फल में जल्दी ही कीड़ें लग जाते है जो हमारे लिए नुकसानदायक हो सकता है, अगर रात के समय इसकी सब्जी का प्रयोग हम ज्यादा करते है तो उस समय गैस वाली दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
बैंगन की सब्जी में अधिक maatraa में मसाला का प्रयोग भी नहीं करना चाहिए.
आज इस आर्टिकल में हमने आपको बैंगन से रोगों का इलाज – Eggplant in Hindi कैसे होता है के बारे में बताया है इसको लेकर अगर आपका कोई सुझाव या कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है.