Sports

फुटबॉल क्या है, इसका दूसरा नाम क्या है?

आज हम इस आर्टिकल मे आपको फुटबॉल क्या है इसके बारे मे बताने जा रहे और इसका दूसरा नाम क्या है और ये कैसे खेला जाता है इसके बारे मे बताने जा रहे है इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे.

फुटबॉल क्या है, इसका दूसरा नाम क्या है?

फुटबॉल क्या है?

फुटबॉल एक इंटरनेशनल खेल है यह बहुत से देशो द्वारा खेला जाता है फुटबॉल की शुरुआत इंग्लैंड मे 1863 में हो गईं थी| भारत में फुटबॉल 1854 में आया था| फुटबॉल का दूसरा नाम “सॉकर”(soccer) है ओलिंपिक मे फुटबॉल 1908 मे शामिल हो गया था. फुटबॉल का मैदान 100 गज से 130 गज होता है फुटबॉल के मैदान की लम्बाई को साइड लाइन और चौड़ाई को गोल लाइन कहते है फुटबॉल के मैदान के सेंटर मे एक लाइन होती है जो की मैदान को दो भागों मे विभाजित करती है इस लाइन को सेंटर लाइन खा जाता है.

फुटबॉल में खिलाड़ियो की संख्या और खेल में दिया जाने वाला समय

फुटबॉल मैच मे एक टीम मे 11 खिलाडी खेलते है एक फुटबॉल मैच 90 मिनट का होता है इसमे 45-45 मिनट के दो हाफ होते है. जरूरत पड़ने पर कुछ अलग समय दिया जाता है, दोनों टीम का स्कोर सामान रहने पर अंतिम समय मे दोनों टीम के बीच प्लेंटी शूटआउट करवाया जाता है और उससे फिर विजता टीम को चुना जाता है.

फुटबॉल की सबसे लोकप्रिय प्रतियोगिता

फुटबॉल देशो का सबसे मनोरंजक खेलो मे से एक है. फीफा फुटबॉल की सबसे लोकप्रिय प्रतियोगिता है जिसका आयोजन हर चार साल बाद होता है. फीफा मे बहुत से देशो द्वारा हिसा लिया जाता है फुटबॉल को एक घास के मैदान मे खेला जाता है. फुटबॉल मे एक रफ्री होता जो की पूरा खेल खिलाता है.

स्ट्राइकर

इसका कार्य गोल करना होता है|

गोलकीपर

गोलकीपर का काम गोलपोस्ट के सामने खड़ा रहकर गोल होने से रोकना होता है.

Nuxt.js क्या है और इसे कैसे सीखें?

फुटबॉल के खेल में फ़ाउल के नियम

फुटबॉल खेल में येलो कार्ड का बहुत महत्व होता है अगर कोई खिलाडी खेल के किसी नियम को फॉलो नही करता तो रेफरी दवारा उस खिलाडी को कार्ड देखा दिया जाता है

येल्लो कार्ड (Yellow Card)

येलो कार्ड खिलाडी को उसकी पहली गलती पर दिया जाता है खिलाडी को वार्निंग दी जाती है की वह आगे ऐसी गलती ना करे |

रेड कार्ड (Red Card)

अगर येलो कार्ड के बाद भी खिलाडी के द्वारा गलती की जाती है तो उस खिलाडी को रेड कार्ड देखा दिया जाता है और रेड का मतलब है मैदान से बाहर और उस खिलाडी की जगह कोई और खिलाडी भी नही आ सकता है इस तरह खिलाडी की संख्या कम हो जाती है.

ऑफ़साइड

ऑफ़साइड नियम में  विपरीत टीम का खिलाडी बिना बॉल के दुसरे खिलाडी के आगे नही जा सकता अगर खिलाडी द्वारा ऐसा किया जाता है तो रेफरी द्वारा फाउल दे दिया जाता है.

फुटबॉल के प्रमुख खिलाडी

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

रोनाल्डो का जन्म 5 फ़रवरी 1985 में पुर्तगाल देश के मैडिएरा शहर में हुआ था| रोनाल्डो पुर्तगाल के लिए ही खेलते है इनका जर्सी का नंबर 7 है ये 7 नंबर की किट मे ही मैदान में देखाई देते है. रोनाल्डो विश्व के लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक है.

लियोनेल मेसी

लियोनेल मेसी अर्जेंटीना की तरफ से खेलते है ये दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक है| लियोनेल मेसी की फुटबॉल के मैदान में फ़िलहाल 1535 करोड़ है.

हैरी कैन

हैरी कैन इंग्लैंड की तरफ से खेलते है. ये एक बहतरीन फुटबॉलर है 24 साल की उम्र में ही हैरी कैन ने फुटबॉल की दुनिया में काफी नाम कमा लिया था.

नेमार पेरिस

नेमार पेरिस ब्राज़ील की तरफ से खेलते है 25 साल के इस खिलाड़ी की फुटबॉल की दुनिया में कीमत 1621 के आसपास है.

सुनील छेत्री

सुनील छेत्री का जन्म 3 अगस्त 1984 में हुआ था,  ये एक भारतीय फुटबॉलर है सुनील छेत्री स्ट्राइकर या विंगर के रूप में खेलते है. ये इंडियन फुटबॉल टीम के कप्तान भी है.

Final Words

फुटबॉल (Football) अत्यधिक लोकप्रिय होने के साथ-साथ बहुत ही बड़े पैमाने पर खेला जा रहा है. राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसके बहुत से मुकाबले आयोजित कराए जाते है | इसके अलावा कई फुटबॉल क्लबों (Football Clubs) की स्थापना राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी की जा चुकी है. फुटबॉल (Football) का सबसे बड़ा मुकाबला फुटबॉल विश्वकप (Football World Cup) का होता है| लियोलें मेस्सी, रोनाल्डिन्हो, रोनाल्डो, नेमर, आदि कई नाम इस तरह दुनिया भर के मशहूर फुटबाल खिलाडी हैं. आज के युवा वर्ग इस खेल के प्रति बहुत अधिक उत्साहित दिखाई देते है, तथा इस खेल में अपना भविष्य बनाना चाहते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close