आज इस आर्टिकल में हम आपको HTML Quotations Tutorials in Hindi – Part 7 के बारे में बताएँगे.

HTML Quotation का मतलब यहाँ साफ़ है किसी भी line या paragraph को उध्दरण करना. इसका इस्तेमाल किसी वेबसाइट या किसी के कहे गए शब्दों को अंकित करने के लिए किया जाता है, जिससे user का ध्यान उस ओर खींचा जा सके. इसका इस्तेमाल किसी स्पेशल कमेंट या फिर आपके वेबसाइट पर किसी user के प्रोफाइल को बताने के लिए भी किया जा सकता है.
HTML <q>
Element
अगर आप HTML Quotation को अपने HTML फाइल में डालना चाहते है तो आपको <q>
element का इस्तेमाल करना होगा. यह एक short quotes define करने का तरीका है.




Output>>>>>




HTML <blockquote>
Element
इसका इस्तेमाल किसी दूसरी वेबसाइट से लिए गए पैराग्राफ को define करने के लिए किया जाता है. इसमें cite
attributes का इस्तेमाल भी किया जाता है.




Output>>>>>




HTML <abbr>
Element
इसका इस्तेमाल HTML page में abbreviation और acronym define करने के लिए किया जाता है. इसका इस्तेमाल SEO रैंकिंग बढ़ाने के लिए भी किया जाता है. SEO रैंकिंग बढ़ाने के बारे में आप हमारा SEO Tutorials in Hindi पढ़ सकते है.




Output>>>>>>




HTML <address>
Element
जैसा की tag से पता लग रहा है की यह किसी के address को define करने के लिए है. इसकी मदद से आप owner या authar के contact address को अपने HTML page पर दिखा सकते है.




Output>>>>>>




HTML <bdo>
Element
इस element का इस्तेमाल किसी भी text की नार्मल डायरेक्शन को ओवरराइड करने के लिए किया जाता है. By default को भी HTML text left to right होते है.




Output>>>>>>>>




HTML <cite>
Element
इस element का ज्यादा इस्तेमाल नही होता है. इसका इस्तेमाल किसी भी स्पेशल work को दिखाने के लिए किया जाता है.




Output>>>>>>>




Leave a Reply