Tricks

Jio All USSD Code Latest Updated 2018

आज हम आपको बताएँगे Jio के USSD code के बारे में जो 2018 के latest updated है. आज के समय में जितना फ़ोन जरुरी है, उससे kकहीं ज्यादा net की जरुरत होती है. इसलिए ज्यादातर जिसके पास भी फ़ोन है, वह Jio की sim use करता है, क्योंकि  कुछ टाइम पहले  jio में  net और calling बिल्कुल फ्री होता था. उसके बाद सभी को इसी sim की आदत हो गई थी.  लेकिन 1 April के बाद Jio में recharge start कर दिया जो 399 rs. और प्लान और डाटा के हिसाब से अलग अलग होता है. Jio All USSD Code Latest Updated 2018

Jio All USSD Code Latest Updated 2018
Jio All USSD Code Latest Updated 2018

अभी भी jio sim का use करने वालों की कमी नहीं है, क्योंकि 399 का recharge करवाके भी उन्हें 3 month के लिए 1 GB data और calling फ्री मिलती है, जो per day के लिए होती है, लेकिन जो भी इस sim को use करता है, उसे इसकी पूरी detail नहीं मिलती है. अगर आप भी उसमे से एक है, तो हम आपको बताते हैं कि Jio sim की पूरी information कैसे देखे.

USSD Code क्या होता है ?

USSD code जो ( Unstructured supplymentary Service Data ) से बना है, जिसका use हम Jio, Airtel, BSNL, Vodafone और IDEA कंपनी के बारे में सारी detail जान सकते हैं. इसकी help से हम जो भी sim use करते हैं उसके बारे में पूरी detail जान सकते हैं, वो भी बिना internet के और बिना smartphone.

कई बार हम कुछ काम करते हैं, तो सबसे पहले हमें smartphone या इंटरनेट की जरुरत पड़ती है, लेकिन हम आपको बता देते हैं, कि इसके लिए हमें ना ही तो net की जरुरत पड़ेगी और ना ही smartphone की. USSD code की मदद से हम घर बैठे ही सारी जानकारी बहुत ही आसानी से ले सकते हैं.

Idea All USSD Code Latest Updated 2018

JIO में USSD Code का Use

  1. Jio sim में balance चेक करना
  2. Jio sim में night मिनट चेक करना
  3. Jio sim में offer देखना
  4. Jio sim में datapack
  5. Jio sim में last recharge देखना
  6. Jio sim में last call देखना
  7. Jio sim में Bonus card चेक करना
  8. Jio sim में low balance service चेक करना
  9. Jio sim में GPRS balance चेक करना
  10. Jio sim में activation check करना
  11. Jio sim में 3g और 4 g balance check करना
  12. Jio sim में talktime balance चेक करना
  13. Jio sim में video call balance चेक करना
  14. Jio sim में  loan balance
  15. Jio sim  में complaint number

Jio का Sim number कैसे Check करें?

अगर आपके क्षेत्र में USSD code काम नहीं कर रहा है, तो Jio के sim का number कैसे पता करेंगे. वैसे तो ऐसा कोई chance नहीं होता कि USSD code से हमें पूरी detail ना मिले, लेकिन अगर ऐसे हो भी जाता है, तो हम Jio का number कैसे देखेंगे. इसके लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

  1. सबसे पहले आपको browser play store में जा कर एक app install करनी है जिसका नाम है “My Jio”.
  2. जब ये app install हो जाये तो इसमें open नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको click करना है.
  3. उसके बाद यह app open होगा जिसमे आपको Jio sim के number मिल जायेंगे.
  4. इस प्रकार हम अपने फ़ोन का नंबर बिना USSD code की मदद से भी देख सकते हैं.

Jio के USSD code की List

Know your Jio Number *1#
Jio balance check करने के लिए
*333#
4G Data Daily Usage करने के लिए “MBAL” to 55333
4G Data Balance करने के लिए
Use MyJio App
Tariff Plan के लिए
Send SMS “MY PLAN” to 199
Bill Amount  check करने के लिए Send SMS “BILL” to 199
4G Data  Activate Send SMS “START” to 1925
Jio Main Balance check करने के लिए
*333*1*1*1#
Jio Internet Balance check करने के लिए *333*1*3#
Jio SMS Balance Check करने के लिए
*367*2#
Jio VAS Services Check करने के लिए *333*1*4*1#
Missed Call Services Check करने के लिए *333*3*2*1#
Activate Jio Caller tune
*333*3*1*1#
De Activate Jio Caller tune *333*3*1*2#
Call Rate Check करने के लिए
Send SMS “TARIFF” to 191
Jio Special Offer *789#

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close