K7 Web Protection क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें?

आपको इन्टरनेट पर बहुत से ऐसे सॉफ्टवेयर मिल जाएँगे जो आपके Computer में कई तरह की वेबसाइट को ब्लाक करने में मदद करता है. इसके अलावा आप वेबसाइट से आने वाले virus और data बैकअप भी ले सकते है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की K7 Web Protection क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें?

K7 Web Protection क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें?

K7 Web Protection क्या है?

यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप आपने PC को online fraud website, Unusual Website, Online Threat Protection जैसे feature पा सकते है. इसके free version की मदद से आप आसानी से अपने PC को सिक्योर कर सकते है. अगर आप किसी particular वेबसाइट को ब्लाक करना चाहते है तो वह option भी इसमें available है.

K7 Web Protection का इस्तेमाल कैसे करे?

  • इस सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करने से पहले आपको इसको इनकी वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. Downloading लिंक हम आपको इस लाइन के आगे देंगे जिसकी मदद से आप डायरेक्ट इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते है. Download K7 Web Protection Free
  • Download करने के बाद में आपको इसे इनस्टॉल करना है.
  • यह सॉफ्टवेयर multi PC के लिए नहीं है इसलिए जब आप इसको इनस्टॉल करना चाहे तो आप इसे उसी PC में इनस्टॉल करे जिसमे इसकी जरूरत है.
  • इनस्टॉल के समय इसमें आपको अपनी एक email ID देनी होगी.
  • इस email ID पर आपको एक Code प्राप्त होगा जिसे आपको verify करके इस सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करना है.
  • जब यह सॉफ्टवेयर इनस्टॉल हो जाए तो आप इनके Login page पर जा कर अपने जरूरत के हिसाब से सभी setting कर ले और save कर दे.

Note

इस software को बिना सभी setting off किये uninstall नहीं किया जा सकता है. जिसके पास verify code होगा वही इसको uninstall कर सकते है. अगर आप इसको किसी तरह से डिलीट करते है तो यह आपके PC से सभी तरह के internet connection को block कर कोई भी website को ओपन नहीं होने देगा.

Final Word

आज इस आर्टिकल में हमने आपको K7 web Protection क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? के बारे में बताया है. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*