आज के टाइम में Mobile कि चोरी बहुत हो रही है और कोई भी व्यक्ति Mobile पाने पर वापिस देने का नाम ही नहीं लेता है और उसका हम पता भी नहीं कर पाते है। हम दो चार दिन तक घूमते रहते है और फिर हमे कोई नया Mobile लेना पड़ता है और चोरी हुआ Mobile वापिस ही नहीं आता है। अब हम बताएँगे की चोरी हुये Mobile number की Location कैसे जाने।
वैसे तो आप इस application के बारे मे आप जानते ही है जिसका नाम है CM Locker. CM Locker मे एक ऐसा फिचर add किया गया है जो आप के Mobile को गुम होने के बाद में आपके Mobile की लोकेशन show कर सकता है।
आज तक आपने इस application का प्रयोग Mobile को लोक करने के लिए ही इस्तेमाल किया है और अपनी पर्सनल application को लोक करने के लिए इसका प्रयोग मे लिया है. तो चलिये इस फिचर के बारे मे जाने कि कैसे Mobile चोरी होने के बाद में Mobile लोकेशन पता लगाते है।
अपने मोबाइल लोकेशन ट्रैक कैसे करें? – Trace mobile number in India
- जैसा की आप सभी जानते है कि कोई भी application को install करने के लिए आप play store मे जाते है, तो आप को भी play store मे ही जाना है और इस एप्लिकेशन का नाम डालना है।
- फिर इस एप्लिकेशन को अपने Mobile मे install करना है।
- एप्लिकेशन को install करने के बाद मे इस एप्लिकेशन को ओपन करना है. Link
- ओपन करने के बाद मे नीचे दिये गए picture देखे और इस फिचर को ओपन करे।
Trace Mobile Location Anti Theft - आप सोच रहे होंगे कि ये ऑप्शन कैसे ओपन हुआ तो आप को सोचने कि जरूरत नहीं है.
- ये ऑप्शन होम पेज के right side मे से ओपन होता है।
- फिर आप को Anti-Theft के नाम पर क्लिक करना।
- जैसे ही आप ऑप्शन क्लिक करेगे तो आप एक Enable button show होगा. आपको इस button पर क्लिक करना है।
Trace Mobile Location Anti Theft Enable - उस पर क्लिक करते ही आप को एक Facebook लिंक मिलेगा. उस पर आपको क्लिक करना है, फिर आप का Facebook पेज ओपन हो जाएगा।
- फिर आपको अपना अकाउंट ओपन करना है.
Trace Mobile Location Login FB - अगर आपका FB अकाउंट लॉग इन है तो आपके Mobile में CM Locker ऑटो लॉग इन हो जाएगा.
CM Anti Theft for mobile tracking - फिर आप को एक Website पर जाना है जिस का नाम है Lokerfindphone.cmcm.com.
- फिर आप को एक ऑप्शन मिलेगा जो की आप का लॉगिन किया हुआ अकाउंट मांगेगा।
- फिर आप उसमे अपना Account को ओपन करोगे.
- Login करते ही एक map का पेज ओपन होगा जिसमे आप अपने Phone की Location जान सकते है.
Trace Mobile on PC - जब आप अपना अकाउंट को डालोगे तो आप को आपके फोन का address का पता चल जायेगा, जो आप का फोन गुम हुआ है.
Final Words
तो इस प्रकार आप अपने Mobile को आसानी से trace करके पता लगा सकते है की आपका Mobile किस area में active है. तो अब आपको पता लग गया होगा की कैसे आप अपने Mobile Phone Number की location को track कर सकते है.
sir ji veri nice artical