कई बार हमारे नाक में मस्से हो जाते हैं जिसकी वजह से हमें बहुत परेशानी होती है और इस दौरान नाक साफ करने और नाक पर हाथ लगाना भी दूभर हो जाता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको नाक के मस्से को ठीक करने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने नाक के मस्से को आसानी से और बिना किसी दूसरी दवा के ठीक कर सकते हैं.

सिरका
सिरके की मदद से आप नाक के मस्से को ठीक कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक साधारण सूती कपड़ा लेना होगा, इसके बाद में इस कपड़े की बत्ती बना लीजिए. इसके बाद में इस बत्ती को सिरके में भिगोकर अपने नाक में रखें, इससे आपके नाक का मस्सा ठीक हो जाएगा.
सोंठ
आधी चम्मच पिसी हुई सोंठ खा कर उसके ऊपर गर्म गर्म दूध पीने से भी नाक का मस्सा ठीक हो जाता है और इसके अलावा आपको कई तरह की बीमारियां से छुटकारा मिल जाता है.
SIM CARD का आविष्कार किसने किया?
अजवाइन
अजवाइन को पीसकर एक कपड़े की पोटली में बांध लें और इस को दिन में कम से कम 10 से 12 बार सूंघना है. इससे आपके नाक के मस्से ठीक हो जाएंगे
जायफल
जायफल को पानी में घिसकर स्कोर नाक के अंदर और बाहर लगाने से भी नाक के मस्से ठीक हो जाते हैं
लौंग का तेल
लौंग के तेल को दोनों ने नाक में डालने से भी नाक के मस्से ठीक हो जाते हैं.
राई
राई के पांच रत्ती और शक्कर 2 ग्राम दोनों को मिलाकर थोड़े जल में इसका सेवन करने से भी नाक के मस्से ठीक हो जाते हैं
Final Word
आज इस आर्टिकल में हमने आपको नाक के मस्से ठीक करने के घरेलू उपाय बताइए, जिसकी मदद से आप अपने नाक के मस्से हटाने से ठीक कर सकते हैं. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भी कमेंट करके पूछ सकते हैं.
Bahut hi badiya jankari share ki hai apne Thank you