Article

पंखे का आविष्कार किसने किया?

आज इस आर्टिकलमें में हम आपको पंखे का आविष्कार किसने किया इसके बारे में जानकारी देंगे-

आज के समय में आपको ऐसा एक भी घर नहीं मिलेगा जिस घर में पंखा न हो. तो क्या आपने कभी सोचा है आप जिस पंखे का इतना ज्यादा इस्तेमाल करते हो इसका खोज किसने किया था. और कब यदि आपको नहीं पता तो आजके इस पोस्ट को पड़ के पंखा की खोज के बारेमे आप बिस्तर में जान सकते हो.
हालाकि आज के समय में  अलग अलग तरह के फैन देखने को मिलता है ceiling fan, table fan, stand fan etc, लेकिन जब पंखा का आविष्कार हुआ था तब इतने सरे फैन देखने को नहीं मिलता था, उस समय गिने चुने एक दो तरह के ही पंखा देखने को मिलता था.  

पंखे का इतिहास

पंखे का आविष्कार शूयलर स्काट्स व्हीलर ने सन 1882 में किया था. शूयलर स्काट्स व्हीलरने बहुत सारे आविष्कार किये जैसे बिजली पंखा, बिजली से चलने वाला इंजन. छत पंखे का आविष्कार Philip Diehl ने 1860 में किया था। Philip दीहल ने इलेक्ट्रिक लैंप, और इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन की मोटर का आविष्कार भी किया था. Philip Diehl ने बहुत सारी मसीनो की दुकानों पर काम किया उसके बाद इन्हे सिंगर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में काम करने का मौका मिला.

पंखे का आविष्कार किसने किया

बिजली चलित पंखे का आविष्कार वर्ष 1882 में शूलर एस व्हीलर ने किया था. वो एक अमेरिकी इंजीनियर और वैज्ञानिक थे. शूलर का जन्म 17 मई, 1860 को न्यूयॉर्क में हुआ था. उनके पिता का नाम जेम्स एडविन था, जो कि न्यूयॉर्क शहर के जाने माने वकील थे. बिजली वाले पंखे के आविष्कार से पूर्व लोग हाथ वाले पंखे का इस्तेमाल करते थे,
प्राचीन मिस्र, जापान और चीन में हाथ चलित पंखे का विवरण इतिहास में मिलता है, इस हाथ से चलने वाले पंखे में मेहनत बहुत थी. ज्यादा समय तक पंखा नही चला सकते थे. शूलर एस व्हीलर ने बिजली से पंखा चलाने की सोची. उन्होंने जो पंखा बनाया था, उसमें केवल दो ब्लेड थी. दोनों ब्लेड एक प्रोपेलर शाफ़्ट से जुड़ी हुई थी. शाफ़्ट एक इलेक्ट्रिक मोटर से कनेक्टेड थी, शूलर ने विद्युत पंखे के अलावा Electric Elevator का आविष्कार भी किया था.

“हवाई जहाज का आविष्कार किसने किया?”

पंखा क्या है

पंखा एक विद्युतचालित युक्ति है, इसका उपयोग प्राणियों की सुविधा के लिये (गर्मी से रक्षा), हवा को बाहर निकालने (एग्जॉस्ट), शीतन (ठंडा) या अन्य गैसीय परिवहन आदि के लिये किया जाता है. यांत्रिक रूप से पंखा उन सभी युक्तियों को कह सकते हैं जो एक वेन (vane) या वेनों का समूह को घुमाकर हवा की धारा उत्पन्न करने के काम आये. पंखे कम दाब उत्पन्न करके बहुत अधिक मात्रा (आयतन) में हवा का प्रवाह उत्पन्न करते हैं. इसके विपरीत गैस कम्प्रेसर अपेक्षाकृत अधिक दाब पर कम आयतन हवा फेंकने के लिये बनाया जाता है.

आज इस आर्टिकल में हमने आपको पंखे का आविष्कार किसने किया इसके बारे में जानकारी दी है और इसको लेकर अगर आपका कोई स्वाल्या सुझाव हो तो हमे कमेंट करे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close