आज इस आर्टिकल में हम आपको रॉकेट का आविष्कार किसने किया इसके बारे में जानकारी देंगे-

रॉकेट एक ऐसा विमान है जो किसी भी वातावरण में उड़ सकता है. रॉकेट को हवाई जहाज की तरह उड़ने के लिए हवा की आवश्यकता नहीं होती है, यह पृथ्वी के वायुमंडल या किसी अन्य वातावरण में पृथ्वी पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए उड़ सकता है.
रॉकेट का इतिहास
आज पूरी दुनिया ‘रॉकेट’ से परिचित है. वही रॉकेट जो हवा की घनी परतों को बहुत तेजी से पार करते हुए ऊपर की ओर उड़ता है. लेकिन कुछ दशक पहले लोग इस रॉकेट से अनजान थे. हालांकि ऐसा माना जाता है कि करीब एक हजार साल पहले चीनियों ने रॉकेट बनाए थे. उन्होंने तेरहवीं शताब्दी में मंगोलियाई सेना के खिलाफ उन रॉकेटों का इस्तेमाल किया.
जब मंगोल सेना पर हजारों रॉकेट दागे गए तो उनकी सेना भाग गई. चीनियों ने उन्हें राकेट फेंकने के लिए तीरों से बांध दिया. इसके बाद रॉकेट लंबे समय तक आतिशबाजी के क्षेत्र में मनोरंजन का जरिया बने रहे. उन्नीसवीं सदी की शुरुआत में, भारत में रॉकेट का इस्तेमाल युद्ध के हथियार के रूप में भी किया जाता था. 1805 में प्रथम मैसूर युद्ध में हैदर अली ने भी ईस्ट इंडिया कंपनी की सेनाओं के खिलाफ बड़ी सफलता के साथ रॉकेट का इस्तेमाल किया.
टीपू सुल्तान की सेना ने भी ब्रिटिश सेना पर रॉकेट हथियारों का प्रयोग किया. इन युद्धों में राकेटों का प्रभाव इतना अधिक था कि इंग्लैंड के एक सैन्य अधिकारी कांग्रीव ने इस प्रकार के रॉकेट हथियार बनाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया.
रॉकेट की उत्पत्ति क्या है
रॉकेट की उत्पत्ति संभवत पूर्वी है. हमारे पास इसके उपयोग की पहली खबर 1232 से चीन में है, जहां बारूद का आविष्कार किया गया था, पहले मनोरंजन के रूप में आतिशबाजी में इस्तेमाल किया जाता था. और बाद में आक्रामक युद्ध के लिए इस्तेमाल किया जाता था.
रॉकेट का आविष्कार किसने किया
1903 में राइट बंधुओं द्वारा हवाई जहाज के आविष्कार ने मनुष्य के उड़ने के प्राचीन सपने को पूरा किया, लेकिन हवाई जहाज की भी अपनी सीमाएँ थीं. वह पृथ्वी के वायुमंडल से बाहर नहीं उड़ सका. लेकिन वैज्ञानिकों ने रॉकेट का आविष्कार करके कुछ ही दशकों में इस समस्या का समाधान कर दिया.
इस महान खोज ने मनुष्य को न केवल अंतरिक्ष की यात्रा करने, बल्कि 1969 ईस्वी तक चंद्रमा की यात्रा करने की अनुमति दी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रॉकेट का आविष्कार किसने और कब किया था? आपको बता दें कि इसे पहली बार 93 साल पहले 16 मार्च 1926 को अमेरिकी प्रोफेसर और वैज्ञानिक ‘रॉबर्ट हचिंग्स गोडार्ड’ ने बनाया था.
“थर्मामीटर का आविष्कार किसने किया?”
रॉकेट का आविष्कार कब हुआ
रॉकेट का इतिहास 13वी सदी से शुरु होता है सबसे पहले रॉकेट का अविष्कार चीन में रॉकेट का आविष्कर हुआ था और शुरु में राकेट का इस्तेमाल हथियार के रूप में किया जाता था. सबसे पहले राकेट का इस्तेमाल सन 1232 में किया गया था, चीनी और मंगोलों एक दूसरे के साथ युद्ध में किया था.
मंगोल लड़ाकों के द्वारा रॉकेट टेक्नोलोजी यूरोप पहुँची थी और फिर अलग अलग शासकों से यूरोप और एशिया के अन्य भागों मे प्रचलित हुई.
आज इस आर्टिकल में हमने आपको रॉकेट का आविष्कार किसने किया? के बारे में बताया इसको लेकर अगर आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो आप नीचे कमेंट कर सकते है.