Tricks

SBI मोबाइल बैंकिंग को कैसे Activate करे?

आज हम आपको एसबीआई की मोबाइल बैंकिंग के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. यहाँ बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप SBI Mobile banking को स्टार्ट कर सकते है वो भी घर बैठे. इसकी मदद से आप आप ऑनलाइन पैसे भेज सकते है और अपना बैलेंस और trans भी चेक कर सकते है और इसके लिए आपको आप को बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी. तो अब हम आपको बताएँगे की SBI मोबाइल बैंकिंग को कैसे Activate करे?

SBI मोबाइल बैंकिंग को कैसे Activate करे?
SBI मोबाइल बैंकिंग को कैसे Activate करे?

इसके दो तरीके है जिससे आप SBI मोबाइल बैंकिंग शुरू कर सकते है. एक तो बैंक जाकर अपना नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग का User Id और पासवर्ड ले या फिर आप घर पर ही एक user ID और पासवर्ड बना ले. हम आपको यहाँ पर घर पर SBI मोबाइल बैंकिंग कैसे शुरू करना है इसके बारे में बताने जा रहे है.

SBI मोबाइल बैंकिंग/नेट बैंकिंग कैसे शुरू करे?

  1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर मे जाना है.
  2. फिर अपने सर्च बॉक्स मे एक application का नाम डालना है, जिसका नाम है state bank freedom
  3. आपको इस application को install करना है जोकि आप के काम को ओर भी आसान बना देगी।
  4.  फिर आप को एक मैसेज SEND करना है.
  5. यह मैसेज आपको उस नंबर से ही करना है जो की आप के अकाउंट मे register है.
  6. इसके बाद में आपको MBSREG टाइप करके 9223440000 पर send करना है.
  7. फिर आप जैसे ही message को SEND करोगे तो आपके पास  वापिस मे एक message आएगा. उस मैसेज मे आपका User ID और MPIN number मिलेगा।
  8. फिर अपने जो state bank freedom नाम से जो एप्लिकेशन को इन्स्टाल किया था, उस को ओपन करना है.
  9. वो application ओपन होते ही आपका User Id ओर MPIN  नंबर डालना है।
  10. App ओपन होते ही आपको एक option मिलेगा जिसकी मदद से आप अपने MPIN को अपने हिसाब से change कर सकते है.
  11. जब आप MPIN को change कर लेंगे तो इसके बाद में आपको User ID और बदले हुए MPIN की मदद से Login करना है.
  12. फिर आप को एक GPRS प्राप्त करना होगा. इस के बिना ये दोबारा ओपन नहीं होगा.
  13. GPRS को लेने के लिए भी आप को एक SMS SEND करना होगा, जो की अपने पहले किया था. अब की बार आप को कुछ नया लिखना है।
  14.  GPRS स्टार्ट करने करने के लिए आपको मैसेज बॉक्स मे लिखना है  MBSGAC 59655 इस को लिख कर आप को 9999999999 इस नंबर पर भेज देना है ।
  15. फिर आप का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा  फिर इस को चलाने के लिए आप को एक ATM Card की जरूरत पड़ेगी, जो की इस को एक्टिवेट करेगा।

Whats App की Chat को कैसे Hide करे?

Net Banking को ATM से कैसे स्टार्ट करे?

  1. सबसे पहले आपको अपने अकाउंट से लिंक एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
  2. जब आप एटीएम कार्ड के कोड को App के अंदर डालोगे तो आप के पास एक मोबाइल registration का ऑप्शन आएगा.
  3. आपको उस पर आपको क्लिक करना है, फिर next स्क्रीन ओपन होते ही कई ऑप्शन दिखायेगा, उसमे से आप को mobile Banking Registration पर क्लिक करना है।
  4. क्लिक करते ही वो आप से अपना मोबाइल नंबर डालने को कहेगा तो अपने उस मे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है जोकि आप का नंबर अकाउंट मे रजिस्टर है।
  5. फिर वो आप को yes या no का ऑप्शन दिखायेगा, तो आपको yes पर क्लिक करना है. जैसे ही आप क्लिक करोगे तो वो आप से Confirm पूछेगा तो आपको Confirm पर क्लिक करना है ।
  6. अब आपका मोबाइल नेट बैंकिंग स्टार्ट हो जाएगा.
  7. इसके बाद में आप ऑनलाइन पैसे भेज सकते है और अपने अकाउंट की डिटेल्स भी चेक कर सकते है.

तो इस तरह से आप अपने मोबाइल में SBI की नेट बैंकिंग शुरू कर सकते है. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में भी लिखकर भी पूछ सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close