आज हम इस आर्टिकल में आपको Unwanted 72 के फायदे और नुकसान के बारे में बताने जा रहे है. जो महिलाओं को अनचाहे गर्भ से बचने में उनकी मदद करती है इसे एक प्रकार का ड्रग माना जाता है. यह उन महिलाओं के लिए इस्तेमाल की जाती है जो अपना गर्भनिरोध करवाना चाहती है. इस गोली के बहुत के बारे में बहुत से लोगों को पता नहीं है अगर नहीं पता है तो आज हम उनको Unwanted 72 के बारे में बता रहे है.
Read This -> नाखून बढ़ाने के घरेलू उपाय
Unwanted 72 के फायदे और नुकसान

आजकल मार्केट में आपको कई प्रकार की गर्भनिरोधक गोलियां मिल जाएगी जिनमे से आपको Unwanted 72 जिसको बनाने वाली मैनकाइंड कंपनी है. यह गोली असुरक्षित सेक्स के बाद ले जाती है जिससे कि गर्भ ठहरने की संभावना कम हो जाती है आप इस दवा को किसी भी नजदीकी मेडिकल से खरीद सकते हैं.
Unwanted 72 में सिंथेटिक Progesterone Hormone होता है जो कि गर्भधारण करने को रोकता है. अगर इस गोली को गर्भधारण होने के बाद लिया जाये तो इस गोली का कोई भी असर नहीं होता है इसलिए इसको असुरक्षित सेक्स के बाद 72 घंटे के अंदर लेना ही उचित रहता है.
Read This -> सहेली गोली से जुडी जानकारी
Unwanted 72 कितने रुपए की है?
किसी भी वस्तु को खरीदने से पहले इसके दाम का पता होना जरुरी होता है. उसकी कीमत में हमेशा थोडा बहुत बदलाव आता है चाहे वह कम कीमत की हो या ज्यादा कीमत की लेकिन Unwanted 72 सिर्फ 80 रुपए में आपको आम मेडिकल हॉल पर मिल जाएगी.
Unwanted 72 के फायदे
- Unwanted 72 को अगर 72 घंटे के भीतर दिया जाए तो इसके परिणाम 95% सही ही होते है.
- इस दवा को असुरक्षित संभोग के बाद 48 घंटे के भीतर लिया जाता है तो इसके असर की संभावना 85% तक होती है.
- अनवांटेड 72 बहुत ही अच्छी गोली है इसके नुकसान भी बहुत ही कम है.
Unwanted 72 के नुकसान
- यह दवा कुछ खाने पीने के बाद ही लेनी चाहिए खाली पेट इसका सेवन करने से यह आपके शरीर में नुकसान पहुंचा सकती है.
- इसका सेवन करने से पहले इसकी एक्सपायरी डेट की जांच कर लेनी चाहिए नहीं तो यह आप को नुकसान पहुंचा सकती है.
- अगर आप इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद 2 घंटे हो जाए तो आपको उल्टी लगेगी आपको उल्टी लगे तो इसकी एक और गोली लेनी पड़ेगी जिससे की दवा अपना कार्य दुबारा से शुरु कर पाए
Check Out -> महापुरुषों की जीवन गाथा
Unwanted 72 के नुकसान पिरीयड के दौरान
- पीरियड के दौरान कम या ज्यादा रक्त स्त्राव भी हो सकता है.
- पीरियड में रक्तस्त्राव और उसके पैटर्न में थोड़ी अनियमित हो सकते है.
- पीरियड जल्द और देर से भी आने की संभावना हो सकती है.
- पीरियड के समय रक्तस्त्राव में कम या ज्यादा होना भी हो सकता है.
Unwanted 72 लेने से पहले क्या सावधानी करे
- अगर आप पहले से गर्भवती है तो आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना है.
- 72 घंटे असुरक्षित सेक्स के बाद इसका सेवन का कोई फायदा नहीं होता है.
- कुछ लोगों का हाई बल्ड प्रेशर होता है तो उनको इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए
- अगर आपको पहले कभी दिल का दौरा आया हुआ है तो आपको इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही करना है.
- कुछ लोग डायबिटीज के शिकार होते है तो उनको इसका सेवन डॉक्टर से पूछकर ही करना चाहिए.
- अगर आपको स्तन की कैंसर है तो आपको इसका सेवन नहीं करना चाहिए
- कुछ लोगों को लीवर की समस्या होती है तो उनको इसका इस्तेमाल डॉक्टर से पूछकर ही करना चाहिए
Read This -> PUBG में Ping क्या होता है?
Unwanted 72 लेने के बाद नुकसान
- पेट में दर्द हो सकता है.
- उल्टी आने लग सकती है.
- चक्कर आ सकते है.
- थकावट भी हो सकती है.
- सर दर्द हो सकता है.
- बदन दर्द हो सकता है.
- जी घबराने की समस्या हो सकती है.
Read This -> I-Pill गोली के बारे में जानकारी
Final Words
आज हमने आपको Unwanted 72 के फायदे और नुकसान, Unwanted 72 लेने के बाद नुकसान, Unwanted 72 लेने से पहले क्या सावधानी करे, Unwanted 72 के नुकसान पिरीयड के दौरान, Unwanted 72 कितने रुपए की है? के बारे में बताया है अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो नीचे कमेंट भी कर सकते है.