WhatsApp का आविष्कार कब और किसने किया?

WhatsApp का आविष्कार कब और किसने किया?
WhatsApp का आविष्कार कब और किसने किया?

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे WhatsApp का आविष्कार कब और किसने किया?

  • WhatsApp का आविष्कार : आज दुनिया में सबसे ज्यादा पोपुलर messaging एप्लीकेशन की बात करें तो हमारे जुबान पर सिर्फ whatsapp का ही नाम आता है।
  • इससे आप ना सिर्फ message भेज सकते है इसके अलावा आप voice कॉल और video कॉल भी कर सकते है।

WhatsApp का आविष्कार कब और किसने किया?

अभी तक whatsapp के 5 अरब से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके है और 11 करोड़ लोगों ने इसको rate और review दिया है।यह किसी android एप्लीकेशन के फेमस होने के लिए काफी है।

Whatsapp की शुरुवात 2009 में Brian Acton और Jan Koum ने बनाया है, वैसे ये दोनों Yahoo की कंपनी में काम करते थे।

2007 में इन्होने yahoo से नौकरी छोड़ कर नौकरी छोड़ कर दक्षिणी अमेरिका गए।

WhatsApp का आविष्कार कब और किसने किया?
WhatsApp का आविष्कार कब और किसने किया?

उसके बाद में उन्होंने Facebook में नौकरी की सोची लेकिन उन्हें वहां भी नौकरी नही मिली।

उस दौरान उनके पास saving के करीबन $400,000 थे।

इसके बाद में Jan Koum ने Iphone के लिए एप्लीकेशन बनाने की सोची जिसका नाम Whatsapp रखने की सोची।

उन्होंने February 24, 2009 को Whatsapp.INC नाम से एक कंपनी कैलिफोर्निया में सेटअप की।

शुरुवात में जैसा की आप सब को पता है की किसी भी एप्लीकेशन का पहला वर्शन इतना अच्छा नहीं होता।

इससे एप्लीकेशन बार बार क्रश हो जाती थी या फिर हैंग हो जाती थी. लेकिन koum ने लगातार इसमें नए बदलाव किये।

June 2009, में इन्होने Push Notification का नया फीचर लांच किया जिससे की जब भी यूजर मैसेज सेंड करे या फिर स्टेटस बदले तो दुसरे यूजर को इसका notification मिल जाता था।

WhatsApp का आविष्कार कब और किसने किया?

इस बदलाव की वजह से whatsapp के यूजर की संख्या 250,000 तक पहुँच गयी थी।

इसके बाद में October 2009 में Brian Acton ने अपने कुछ दोस्त शामिल किये जिन्होंने $250,000 की फंडिंग की।

इसके बाद Koum ने नए प्लेटफार्म के लिए बनाने की सोची. December 2009 में उन्होंने इसे Paid वर्शन में भी convert किया क्योंकि Text Verification के लिए whatsapp को Text कंपनी को पैसे देने पड़ते थे जिसकी वजह से इसे paid version में कन्वर्ट करना पड़ा था।

इसके बाद April 2011 में सिर्फ Sequoia Capital ही एक इन्वेस्टर था जिन्होंने $8 million की फंडिंग की थी।

Feb 2013 तक whatsapp के यूजर की संख्या लगभग 200 मिलियन तक पहुंच गयी थी और इस दौरन सिर्फ 50 employee ही यहाँ काम करते थे।

इसके बाद Sequoia Capital ने $50 million की फंडिंग और की जिसके बाद Dec 2013 तक इसके यूजर 400 मिलियन तक पहुंच गयी थी।इसके बाद April 22, 2014 में ये 500 million तक पहुँच गए।

Feb 2014 में फेसबुक ने Whatsapp को $19 billion में खरीद लिया जिसमें से 4 बिलियन की रकम Cash दिए गए। और बाकी के फेसबुक में शेयर दिए गए जिसके बाद whatsapp को फ्री कर दिया गया और सभी OS के लिए तैयार किया गया।

Database क्या है और इसका इस्तेमाल क्यों होता है?

Facebook ने WhatsApp को क्यों खरीदा?

जैसा की आप सभी को पता है की आज के दौर में जिसके पास डाटा है वही सबसे ताकतवर है, Whatsapp दुनिया में इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे बड़ा messaging app है जिसके पास लगभग 1.2 मिलियन users का डाटा है।

इसको खरीदने के लिए फेसबुक ने WhatsApp को खरीदा लेकिन वहीँ Mark Zuckerberg चाहते थे की वो internet service का ऐसा ग्रुप तैयार करे जिससे की लोगों को कनेक्ट रखने में आसानी हो।

इसके लिए Zuckerberg ने Internet.org की शुरुआत की।

Whats App के रोचक तथ्य

  • व्हाट्सअप्प एक निर्माता को 2008 में Facebook ने नौकरी देने से इनकार कर दिया था।
  • गूगल ने WhatsApp को खरीदने के लिए 10 Billion डॉलर का ऑफर दिया था जिसके बाद फेसबुक ने 19 मिलियन में इसे खरीदा।
  • WhatsApp की कीमत NASA की एक साल की लागत से ज्यादा है।
  • सोशल मीडिया के लिए ली जाने वाली selfie में से करीबन 27% सेल्फी सिर्फ whatsapp के लिए होती है।
  • एक whatsapp यूजर एक महीने में औसतन 1,000 से 1,500 मैसेज भेजता है।
  • एक यूजर एक हफ्ते में 195 मिनट के लगभग whatsapp का इस्तेमाल करता है।
  • Whatsapp Play Store पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली एप्लीकेशन में टॉप 5 में आता है।
  • Nokia N95 सबसे पुराना फोन है जिसमें Whatsapp चलता है।
  • एक यूजर एक दिन में कम से कम 23 बार whatsapp को ओपन करके चेक करता है।
  • 2014 में WhatsApp Android Watch के लिए भी लांच किया गया था।
  • Jan 2015 में WhatsApp ने अपना खुद का Web Client लांच किया था।
  • फेसबुक ने WhatsApp को 19 बिलियन डॉलर में खरीदा जो की भारतीय रूपये में 14,39,44,95,00,000 होते है।

Final Word

  • आज इस आर्टिकल में हमने आपको WhatsApp के अविष्कार के बारे में बताया है।
  • अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए।
  • तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ सकते है।

इसे भी पढ़े – Create Simple Desktop Application with Python Hindi

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *