आज इस आर्टिकल में हम आपको Youtube का आविष्कार कब और किसने किया इसके बारे जानकारी देंगे-

मुझे यकीन है कि आप में से बहुत से लोग होंगे जो यह नहीं जानते होंगे कि YouTube का आविष्कार किसने और कब किया,
दोस्तों यूट्यूब एक ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है.
या हम इसे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन भी मान सकते हैं. Google के बाद जहां आप किसी भी क्षेत्र से संबंधित वीडियो देख सकते हैं, वीडियो बना सकते हैं और उन्हें मुफ्त में साझा कर सकते हैं.
youtube का आविष्कार किसने किया
youtube का आविष्कार सॉफ्टवेयर इंजिनियर चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने मिलकर किया था. यह तीनों पेपैल के कर्मचारी रह चुके हैं. इनके द्वारा बनाया गया YouTube चैनल आज दुनिया भर में फेमस है लोग इसमें अनेक तरह के वीडियो देखने के साथ अपना वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं. youtube गूगल का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है, जहां पर लाखो-करोड़ों लोग जानकारी हासिल करते है.
youtube का आविष्कार कब हुआ, और कैसे हुआ
दोस्तों youtube की शुरुआत 14 फरवरी 2005 को हुई थी. या एक डेटिंग वेबसाइट थी शुरुआती दौर में. इसको तीन दोस्तों ने मिलकर बनाया था. उनके नाम है स्टीव चैन, चाड हर्ले और जावेद करीम. इन्हीं तीनों दोस्तों ने youtube को शुरुआती दौर में डेटिंग वेबसाइट की तरह बनाया था. वे तीनों दोस्त पेपाल की कंपनी में एक साथ नौकरी करते थे. youtube शुरुआत में एक डेटिंग वेबसाइड थी लेकिन बाद में आगे जाकर वीडियो साइड बन गई.
youtube पर पहली वीडियो 23 अप्रैल 2005 को रत में 8:28 पर अपलोड की गई थी. जिस चेनल से अपलोड की गई थी, उस चेनल का नाम जावेद था. इस चेनल के मालिक youtube के कोफाउंडर जावेद करीम थे उन्ही का ही यह चेनल था. जिससे वीडियो अपलोड की गई थी. पहले वीडियो की लेंथ 19 सेकंड थी. youtube बनने के शुरुआती दौर में काफी पॉपुलर होने लगा था जिसको आगे चलकर गूगल ने हर महीने बाद 9 अक्टूबर 2006 को गूगल ने एक अरब 65 करोड़ डालर में खरीद लिया था.
youtube का आविष्कार कोन से देश में हुआ
यूट्यूब का आविष्कार अमेरिका के कैलिफोर्निया, सन ब्रूनो में हुआ था. आज दुनिया भर में यूट्यूब ऐप प्रसिद्ध है. दुनिया भर के 10 बिलियन से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं और इसका इस्तेमाल करते है.
यूट्यूब ऐप साधारण लोगो के लिए बहुत ही अच्छा पैसे कमाने का जरिया भी बन चुका है और छोटे क्षेत्र में रहने वाले लोग अपने टैलेंट को यूट्यूब की मदद से दुनिया के सामने लाने में सक्षम हो गए है.
“कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?”
भारत में youtube की लोकप्रियता
भारत में youtube की लोकप्रियता की बात की जाये तो इसके इस्तेमाल के मामलों में भारतीय users ने अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है. देश में बेहद सस्ते डेटा प्लान और किफायती smartphone के कारण youtube की ग्रोथ जबरदस्त हो रही है. अगर भारत की youtube चेनल के subscribed बात की जाये तो पूरी दुनिया में youtube का सबसे ज्यादा subscribed होने वाला चेनल भारत का T-series चेनल है जिसके कुल subscribers 143 million हैं.
इस चेनल में music videos डाले जाते हैं. भारत में अब बहुत सारे youtube चेनल हो गए हैं. बहुत सारे युवा, बच्चे और बुजुर्ग लोग भी अपना youtube चेनल चलाकर पैसे कमा रहे हैं. आज youtube में 1200 भारतीय youtube चेनल ऐसे हैं जिनके subscribers की संख्या 10 लाख के पार हैं.
आज इस आर्टिकल में हमने आपको youtube का आविष्कार किसने किया इसके बारे में जानकारी दी है और इसको लेकर अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट करे.