Hindi TutorialsTricks

अपने EPF अकाउंट में डॉक्यूमेंट कैसे Add करें?

आज ऑनलाइन और इन्टरनेट की दुनिया में सब काम इतने आसान हो गए है की आप 80% काम घर बैठे ही कर सकते है, जैसे वोटर कार्ड बनवाना, PAN कार्ड बनवाना और EPF अकाउंट अपडेट करवाना इस तरह के काम आप ऑनलाइन घर बैठे भी कर सकते है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने EPF अकाउंट में डॉक्यूमेंट कैसे Add करें?

अपने EPF अकाउंट में डॉक्यूमेंट कैसे Add करें?

  • EPF अकाउंट में document अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको EPF की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. Link
  • इसके बाद में आपको KYC update पर क्लिक करना है.
  • अब आपको UAN नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करना है.अपने EPF अकाउंट में डॉक्यूमेंट कैसे Add करें?
  • इसके बाद में आपको Manage Section से KYC पर क्लिक करना है.अपने EPF अकाउंट में डॉक्यूमेंट कैसे Add करें?
  • क्लिक करने के बाद में उस जो डॉक्यूमेंट अपलोड करना है उसके सामने दिए गए Select बटन पर क्लिक करना है और इसके बाद में मांगी गयी जरुरी डिटेल्स भरनी है.अपने EPF अकाउंट में डॉक्यूमेंट कैसे Add करें?
  • इसके बाद में आपको Save पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार आप अपने डॉक्यूमेंट अपने PF अकाउंट में ऐड कर सकते है.

Final Word

आज इस आर्टिकल में हमने आपको अपने EPF अकाउंट में डॉक्यूमेंट कैसे Add करें? इसके बारे में बताया है. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close