वैसे नॉर्मली इस प्रोसेस में 7 दिन लगते है
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की 2 दिन में अपने Mobile Number को Port करवाए.
अगर आप भी अपना mobile number किसी दुसरे operator में convert करवाना चाहते है
तो आप हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना number आसानी से
jio, airtel, idea या vodafone में port करवा सकते है.
अपने Sim को Port कैसे करवाए?
- Sim को Port करवाने के लिए सबसे पहले आपको उसी नंबर से अपने messgae बॉक्स में “PORT Mobile Number” लिख कर Sim Port Number 1900 पर भेजेना है.
- इसके बाद में आपके मोबाइल में एक नंबर आएगा.
- इस नंबर को लेकर आपको mobile store पर जाना है.
- इसके बाद में आपको अपना आधार कार्ड और Port का message store manager को देना है.
- वो आपको MNP Sim Provide करवा देंगे.
- जब आपकी Old Sim बंद हो जाए तो आप नई sim जो आपको MNP के दौरान मिली थी उसको मोबाइल में डाल कर शुरू कर ले.
- इस प्रकार आप किसी भी sim को पोर्ट करवा सकते है.
Type:-
PORT 1234567890
Send 1900
2 दिन में अपने Mobile Number को Port करवाए
TRAI ने एक नए rule में किसी भी नंबर को port करने की अवधि को घटा कर 2 दिन कर दिया है. जहाँ पहले कस्टमर को सिम पोर्ट करवाने में 4 से 7 दिन का समय लगता था वहीँ आज कस्टमर अपने SIM को सिर्फ 2 दिन में ही पोर्ट करवा सकते है. अभी यह कुछ एरिया जैसे जम्मू कश्मीर, नार्थ-ईस्ट और असम में इसको change नहीं किया गया है. यहाँ पर अभी भी 15 दिन में MNP प्रोसेस होती है.
Final Word
अगर आप अपने SIM को पोर्ट करवाना चाहते है तो हमारे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे. इसके अलावा अगर आपको कुछ पूछना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
इसे भी पढ़े – Protein Powder के Benefits और Side Effects