आज पुरे भारत में चाहे किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत ना हो लेकिन आधार कार्ड होना बहुत जरुरी है. आज बहुत की कंपनी Aadhar Card पर Loan भी देने लगी है. इसमें से कुछ ऑनलाइन वेबसाइट है जो आपको घर बैठे online Aadhar Card Loan प्रोवाइड करवाती है. इसके अलावा कुछ application जो Aadhar Card से Loan देती है जिनके बारे में इस आर्टिकल में बात करेंगे.
Aadhar Card पर Loan कैसे लें?
अगर आप आधार कार्ड पर लोन लेना चाहते है तो आप आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा. हमारे द्वारा दी गयी वेबसाइट की मदद से आप अपना House Loan और Plot Loan ले सकते है.
Aadhar Card से Loan लेने का तरीका
- Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको Aadhar Housing की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद में आपको यहाँ पर I want to Apply For के आगे दिए बॉक्स से सेलेक्ट करना है की आप किसके लिए लोन लेना चाहते है.
- इसके बाद में आपको अगले Page पर आये Form को भरना है.(आप अपनी सही जानकारी ही दें.)
- Form भरने के बाद में आपको सबमिट करना है.
- Submit करने के बाद में आपको कुछ समय के लिए Wait करना है. इसके बाद में आपको Call के दौरान Loan की पुष्टि करने के बारे में पूछा जाएगा.
- इस प्रकार आप Online Website से Loan Apply कर सकते है.
Android App से Aadhar Card से Loan लेने का तरीका
जिस एप्लीकेशन के बारे में हम बता रहे जिससे आप आधार कार्ड से लोन ले सकते है यह एप्लीकेशन अभी कुछ state में अवेलेबल है लेकिन जल्द ही इसकी सभी जगह ब्रांच ओपन हो जायेगी. यह एप्लीकेशन Indiabulls company के द्वारा बनाई गयी है. IndiaBulls इंडिया में एक Loan प्रोवाइडर है जो आपको ऑनलाइन aadhar Card द्वारा loan provide करवाता है.
- Android App से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Indiabulls Dhani App को डाउनलोड कर्क ओपन करना होगा.
- इसके बाद में आपको अपना परमानेंट मोबाइल नंबर डाल कर Login/Sign Up पर क्लिक करना है.
- Login/Sign Up पर क्लिक करने के बाद में आपके मोबाइल एक verification Code आएगा.
- Code Verify होने के बाद में आपको Accept पर क्लिक करना है.
- इसके बाद में आप किस पर लोन लेना चाहते है उस आप्शन पर क्लिक करना है.
- आप्शन सेलेक्ट करने के बाद में आपको अपनी सारी डिटेल्स डालनी है.
- इसके बाद में आपको मांगी गयी Pan Card और आधार card की फोटो को अपलोड करना है.
- सभी डिटेल्स भरने के बाद में आपको एजेंट का फ़ोन आएगा जिसमे आपसे सारी चीजें कन्फर्म की जायेंगी.
- इसके बाद में आपका लोन वेरीफाई हो जाएगा और आपके बैंक में ट्रान्सफर कर दिया जाएगा.
- इस प्रकार आप android app की मदद से अपनी Loan ले सकते है.
Final Word
आज इस आर्टिकल में हमने आपको Aadhar Card par loan kaise le, Kaise le Aadhar Card ke jariye loan, Aadhar Card pe loan kaise liya jata hai, Aadhar loan in hindi के बारे में बताया है. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर भी पूछ सकते है.
Leave a Reply