आज हम आपको बताएँगे कि Antivirus क्या होता है और PC मे कौन सा Antivirus डालना चाहिए? अभी तक आपने virus के बारे मे तो सुना ही होगा जो हमारे किए गए काम को खराब कर देता है जिससे हमे सारा काम दोबारा करना पड़ता है.
कई बार हम computer या फोन मे कोई file सेव करते हैं ताकि हम future मे इसको use कर सके लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, कि अगर हमारी ये file खराब या डिलीट हो जाएगी तो हमारा काम तो रुक जाएगा. शायद आपने ये देखा भी होगा कि कई बार हमारी फ़ाइल डिलीट नहीं होती बल्कि हो खराब जाती है, तो उसका कारण virus होता है, जो हमारे computer या phone मे आकर हमारी फ़ाइल को खराब कार देता है.
अगर आप चाहते हैं कि ऐसा कुछ आपके साथ न हो तो आपको Antivirus software डालना पड़ेगा जिसके लिए हम आपको आज पूरी डीटेल से बताएँगे कि Antivirus होता क्या है और कौन सा Antivirus PC मे डालना चाहिए.
Antivirus क्या होता है?
Antivirus जो हमारे PC मे से virus को देख कर उसको खत्म कर देता है या फिर ये कहें कि हमारे PC मे जितने भी virus आते हैं, उनको डिलीट करने के लिए एक software है, अगर ये सॉफ्टवेर हम अपने PC मे सेव कर लेते हैं, तो हमारी फ़ाइल secure और safe हो जाती है.
आपको तो पता ही है कि आजकल सभी लोग नेट पर दूसरे के PC मे virus डालने और उसको hack करने की कोशिश करते रहते हैं, जिससे हम हर समय मे unsecure feel करते हैं. अगर आप चाहते हैं कि ऐसी कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े तो आप Antivirus software का use करना पड़ेगा.
Antivirus computer को spyware और adware से भी secure करता है, तो हम कह सकते हैं कि अगर हमारे फोन या PC मे antivirus आ भी जाता है तो Antivirus software का use कर सकते हैं.
Antivirus कैसे काम करता है?
अगर आपने Antivirus software डालते हैं, तो हमारी storage मे जितने भी virus आते हैं उनको antivirus software डिलीट कर देता है. अभी फिलहाल हमारे दिमाग में चल रहा है कि यह काम कैसे करता है, तो हम आपको बता देते हैं कि यह पहले फ़ाइल को scan करता है और बाद मे उस फ़ाइल को डिलीट करता है.
अगर आप सोच रहें हैं कि ये सारी फ़ाइल को स्कैन करता है, तो आप गलत सोच रहें हैं कि क्योंकि ये सिर्फ उस फ़ाइल को स्कैन करता है, जिसमे virus होता है या फिर ये कहें कि अलग-अलग VIRUS की file को scan करता है क्योंकि virus भी कई तरह के होते है. इस प्रकार ये virus file को देख कर उस file को डिलीट कर देता है.
PC मे कौन सा Antivirus डालना चाहिए?
अगर हम बात करें सबसे best Antivirus की तो हम आपको बता देते हैं
कि इसके लिए एक OS (Operating System) है, जिससे हम बहुत ही आसानी
से virus को डिलीट कर सकते हैं या फिर ये कहें कि उस OS को use कर सकते हैं.
जिससे हमारे PC मे कभी भी virus नहीं आएगा. उस OS का नाम Linux है
जो किसी भी file के virus को बहुत ही आसानी से डिलीट कर सकता है.
अगर आपकी किसी भी pendrive या SD card है और उसमे virus है
तो आप उस virus को भी linux की मदद से डिलीट कर सकते हैं,
जिसके लिए आपको सिर्फ linux operating system को डालना है
और उसमे आपकी pendrive को open करना है, जिसकी मदद से बहुत ही आसानी से वाइरस को डिलीट कर सकते हैं.
अगर हम बात करें कि window के अंदर कौन सा best antivirus software है तो Windows Defender सबसे best रहता है. अगर आपके PC मे windows defender antivirus software को ON है तो आपके PC मे virus entry भी नहीं कर सकता.
अगर आपके PC मे हर समय नेट नहीं चलता तो आपको Purchase License Antivirus का use करना चाहिए. क्योंकि अगर हमारे पास license antivirus नहीं है तो वह हमारे PC के सारे वाइरस को पूरी तरह से remove नहीं कर पाता है.
Antivirus के फायदे
- अगर हमारे PC मे antivirus है, तो हर एक सेकंड के आने वाले virus से हम बच सकते हैं, क्योंकि virus हमारे PC मे कभी भी आ सकता है, तो इससे बचने के लिए हमे Antivirus की मदद लेनी पड़ेगी.
- अगर हमारी file को कोई भी hack करने की कोशिश करता है, तो उसकी information भी हमे Antivirus की मदद से मिल जाती है, जिससे हम Secure हो जाते हैं.
- Antivirus software का एक फायदा यह है कि यह एक-एक फ़ाइल को scan करता है, जिससे हमारे PC की सारी फ़ाइल scan होती रहती है और virus आने के chance बहुत ही कम हो जाते हैं.
Best Antivirus For Window Purchase Online 2018
अब हम आपको Best Antivirus For Window Purchase Online 2018 के बारे में बता रहे है जिसको आप ऑनलाइन अमेज़न से खरीद सकते है. इसके लिंक हम आपको नीचे दे रहे है जिसको आप ऑनलाइन चेक करके खरीद सकते है.
Kaspersky Internet Security Latest Version- 1 PC, 1 Year (CD)
Key Features
- Protects against viruses, spyware, Internet threats and more
- Safeguards your privacy and defends against identity theft
- Adds extra layers of security for online banking & shopping
- Helps you keep your kids safe from Internet dangers & more
- Delivers world-class security without slowing you down
- Simplifies security management and access to support
Quick Heal Antivirus Pro Latest Version – 1 PC, 1 Year
Key Features
- Protection against unknown malware threats
- Blocks websites infected with viruses and malware
- Filters emails with infected links or attachments
- Fast virus scans without system slowdown
- This item is non-returnable
McAfee Anti-Virus – 1 PC, 1 Year
Key Features
- Easy to use, automatically detects and removes viruses, Trojans, malware; Keeps your device safe, secure, protects against malicious virus attacks
- Real time Anti Malware – Blocks/Prevents threats and issues like viruses, malware, Trojans, ransomware and spyware
- It has an adaptive Two-Way Firewall- which safeguards your system
इस प्रकार Antivirus software हमारे लिए बहुत ही जरूरी है
और हमारी कुछ problems को यह बहुत ही आसानी से solve कर देता है. हमे उम्मीद है
कि आपको समझ मे आ गया होगा कि Antivirus क्या है और हमारे लिए कौन सा बेस्ट Antivirus है.
लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ problem आ रही है तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.
इसे भी पढ़े – Digital Signature क्या है? इसके फायदे क्या है और इसको हम कैसे बना सकते हैं?