अपने Blog में Ads कितनी और कहाँ लगाए?

Blogger पर नई Post कैसे लिखे?‍‍‌
Blogger पर नई Post कैसे लिखे?‍‍‌

आज हम आपको बताएँगे कि अपने अपने Blog में Ads कितनी और कहाँ लगाए? अभी तक हमने आपको बताया था कि Adsense को Blog से कैसे जोड़े और Blog के लिए ads कैसे create करें लेकिन अब हम आपको बताएँगे कि अपने Blog Ads कितनी और कहाँ लगानी चाहिए.

कई बार जो नए bloggers होते हैं वो एक ही दिन मे बहुत सारी ad डाल देते हैं हमे लगता है कि एक और ad डाल दे, एक और ad डाल दे लेकिन problem ये है कि हम सिर्फ अपने बारे मे सोचते रहते हैं और हम भूल जाते हैं कि Adsense के भी कुछ rule होते हैं लेकिन अगर हम इस तरह गलती बार-बार करते हैं तो Google हमें block कर देता है जिससे हमें बहुत ही ज्यादा problem होती है तो अगर आप नए Bloggers हो और आप नहीं चाहते कि आपको भी ऐसी problem का शिकार नहीं होना है तो आज इस post मे detail से जान सकते हैं कि अपने Blog मे Ads कितनी और कहाँ लगाए.

अपने Blog में Ads कितनी और कहाँ लगाए?

सबसे पहले हम आपको बता देते हैं कि एक page क्या होता है और उसके बाद आपको बताएँगे
कि एक page के अंदर कितनी ads लगानी चाहिए.

page वो होता है जब आप कोई भी साइट को open करते हैं और उसके अंदर सबसे पहले
जो भी content होता है उसे हम एक page बोलते हैं.

अब बात आती है कि इसके अंदर कितनी ads आती है तो हम आपको बता देते हैं कि इसी के अंदर आपका header, footer, sidebar सब आ जाते हैं तो सिम्पल सी बात है कि आप जो भी ads डालोगे वो इसी के अंदर डालनी पड़ेगी और अब हम आपको बताते हैं कि इसके अंदर हम कितनी ads डाल सकते हैं तो अगर हम Text & Display की ad डालना चाहते हैं तो हम इसके अंदर हम 3 ads डाल सकते हैं जो responsive, 300*250, 728*90, 336*280, 320*100, 300*600 size के होते हैं.

2-3  links units डाल सकते हैं, मतलब इसके अंदर आप 3 ads नहीं डाल सकते
लेकिन उसके link जरूर डाल सकते हैं जिससे अगर कोई भी उन पर क्लिक करता है
तो आपकी ads को देख सकता है इसके अंदर आप सिर्फ 3 ads के link डाल सकते हैं.

अपने Blog में Ads कितनी और कहाँ लगाए?
अपने Blog में Ads कितनी और कहाँ लगाए?

2-3 search box के अंदर आप search box डाल सकते हैं जैसे नाम से ही show कर रहा है
कि अगर आप अपने सर्च बॉक्स बना कर डालते हैं और अगर visitors आपके search box मे
कुछ भी सर्च करते हैं तो उससे आपको income होगी लेकिन ध्यान रखना
कि इसके अंदर भी आप सिर्फ 2-3 से ज्यादा ad search box नहीं डाल सकते है.

Blog पर Limit से ज्यादा Ads लगाने से नुकसान

अगर Blog पर Limit से ज्यादा Ads हो जाती है तो सबसे पहले तो आपके Blog की CPC कम हो जाएगी और adsense को आपको अपनी गलती सुधारने का मौका देगा लेकिन अगर आप time रहते अपनी गलती को नहीं सुधारते हैं तो आपको Adsense ban या Block कर सकता है जिससे आप कभी भी दोबारा Adsense use नहीं कर पाओगे.

इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ ऐसी गलती न हो तो
आप इस post को अच्छे से पढ़े और ऐसी गलती करने से बचे क्योंकि
अगर ये गलती एक बार भी हो जाती है तो आपको problem आ सकती है.

Conclusion

इस प्रकार हम कह सकते हैं कि अपने Blog मे हमे limited Ads डालनी चाहिए
क्योंकि अगर हम unlimited ads डालेंगे तो हमे ही problem आएगी.
हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये post समझ मे आ गई होगी लेकिन
अगर आपको अभी भी कुछ doubt है तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Google Adsense पर Account कैसे बनाए?

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *