बिना इंटरनेट Surfing कैसे करें?

बिना इंटरनेट Surfing कैसे करें?
बिना इंटरनेट Surfing कैसे करें?

आज हम आपको बताएँगे कि बिना इंटरनेट Surfing कैसे करें? आपको तो पता ही है, आज के समय मे हमारे लिए इंटरनेट कितना जरूरी हो गया है, जो हमारी life का half पार्ट हो गया है. अगर हमारे पास कुछ time के लिए इंटरनेट नहीं है, तो हमारा कोई भी काम पूरा नहीं होता है. इसलिए हम कह सकते हैं, कि ये हमारे लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी हो गया है. Surfing without Internet in Hindi

बिना इंटरनेट Surfing कैसे करें?
बिना इंटरनेट Surfing कैसे करें?
लेकिन जैसा आपको पता है कि कई बार हमे कोई भी site या कुछ इंटरनेट का use करना पड़ता है
और उसी समय हमारे पास इंटरनेट नहीं होता है तो उस समय आप क्या कर सकते हैं इसके बारे मे
हम आज आपको इस artical मे बताएँगे कि बिना इंटरनेट सर्फिंग कैसे करें. अगर आप जानना चाहते हैं
कि ये कैसे होता है तो हम आपको आज पूरी detail से बताएँगे.

जब भी हमारे पास इंटरनेट नहीं होता है तो हम wifi या डाटा कार्ड का use करते हैं, लेकिन अगर आपके पास wifi  भी न हो तो आप अपनी साइट कैसे open करेंगे. आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा भी हो सकता है क्या तो हम आपको दोबारा बताना चाहते हैं कि बिना इंटरनेट या wifi के भी हम इंटरनेट चला सकते हैं.

बिना इन्टरनेट के surfing करने के लिए आपको सिर्फ एक Software या फिर App download करना है, उसके बाद आप कहीं भी और कभी भी बिना इंटरनेट सर्फिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको BE – BOUND APP को download करना है, जिससे आप हर जगह पर offline surfing का use कर सकते हैं.

अगर आप सोच रहें हैं कि इसको download कैसे करेंगे तो don,t  worry इसके बारे मे हम आपको detail से बताएँगे. इस App का सबसे ज्यादा profit उन को होता है जो Email, Twitter या Facebook हर जगह पर use करते हैं.

Download करने का तरीका

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले Google Chrome मे जाना है और new tab ले कर उसमे be – bound app search बॉक्स में डालना है और enter करना है जैसे ही आप enter करोगे तो कुछ page open हो जाएंगे.
  2. जिसमे से आपको  N4B On – Compress Your Data 3.0.2.1 APK Download – Be Bound  पर क्लिक करना है.
  3. उसके बाद आपके सामने इसके कई सारे version दिखा देगा आपको.
  4. इसका जो भी version download करना है उसे select कर लें.
  5. उसके बाद आपके सामने दो option दिखाई देंगे जिसमे से एक है download के लिए और दूसरा है app को install करने के लिए है.
  6. हमें तो इस app को download करना है तो हम download APK from APK20 पर click करेंगे.
  7. उसके बाद आपके सामने option आएगा कि आप इस app को किसमें open करना चाहते हैं, मतलब Chrome या IE मे तो आप IE को select करें.
  8. अब आपकी ये app download होनी start हो जाएगी.
  9. उसके बाद आप इस file को open कर सकते हैं और इसका use कर सकते हैं.

Software के Help से बिना Internet Surfing कैसे करें?

अगर आपको ये तरीका मुश्किल लगता है, तो आप इसके लिए एक software भी use कर सकते हैं, जिसके लिए आपको सबसे पहले इस software को install करना है. जिसके लिए हम आपको नीचे detail से बताएँगे कि इस software का नाम क्या है और इसको Download कैसे करेंगे? अगर आप इसके बारे मे पूरी detail जानना चाहते हैं, तो हमारे इस article से जुड़े रहें.

Software के Help से बिना Internet Surfing कैसे करें?
Software के Help से बिना Internet Surfing कैसे करें?
  • सबसे पहले हम http://www.surfoffline.com/ नाम की website पर जाना है.
  • यहाँ आपको software “surfoffline” के नाम से सॉफ्टवेर को डालना है और इसे download करें.
  • जब आपका software download हो जाए तो इसे install कर लें.
  • इससे पहले हम आपको बता देते हैं कि ये एक paid software है लेकिन इसका 30 दिन का ट्रायल आता है तो आप ट्रायल use करके या फिर अच्छी तरह से देख कर इसे खरीद सकते हैं.
  • उसके बाद आपके सामने एक wizard open होगा, जिसमे आपको जो website download
    करनी है, उसका adderess डालना है और enter कर के इसे download करना है.
  • अब आपकी ये website download हो जाएगी जिसे आप offline use कर सकते हैं.

Offline Website Software के फायदे

  • आप इस software को कभी भी और कहीं भी use कर सकते हैं.
  • इसमे Internet की बहुत बचत होती है.
  • अगर आपका PC बंद हो जाता है, तो जो डाटा हमने save कर रखा है उसे हम दोबारा use कर सकते हैं और हमे दोबारा download भी नहीं करना पड़ता.

Conclusion

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से कोई भी साइट download कर सकते हैं
और बिना internet के सर्फिंग कर सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आपको
ये article पूरा समझ मे आ गया होगा लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ doubt है
तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – CSS Outline Tutorial in Hindi – Part 10

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *