बिना Root किये Android App के Icon और नाम कैसे Change करे?

बिना Root किये Android App के Icon और नाम कैसे Change करे?
बिना Root किये Android App के Icon और नाम कैसे Change करे?

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की बिना Root किये Android App के Icon और नाम कैसे Change करे?

  • अगर आप अपने फ़ोन की  किसी भी app के icon से  बहुत ज्यादा बोर हो गए हैं, या अपने दोस्तों को app के icon से
    confuse करना चाहते हैं, तो  बहुत ही आसानी से अपने app के icon को बदल सकते हैं।

बिना Root किये Android App के Icon और नाम कैसे Change करे?

वैसे तो ये Icon जैसे शुरू में होता है वैसा ही रहता है, लेकिन internet की मदद से हम इसको Change कर सकते हैं। अगर आप ये सोच रहे हैं, कि हमें फ़ोन को रूट करना पड़ेगा तो don’t worry हमें ऐसा कुछ भी नहीं करना पड़ेगा। अब हम फ़ोन को बिना रूट किये Icon को Change कर सकते हैं।

हमें Lucky Patcher App (अगर हमारे फ़ोन में हम कुछ Install करते हैं, तो हमें कुछ Extra Ad दिखाई देती है और जब हम कोई काम करते हैं, तो ये हमें बार–बार परेशान करते हैं। अगर हम चाहते हैं की हमें ये बार–बार परेशान ना करे तो हम lucky patcher app का use कर सकते हैं) की जरुरत पड़ेगी तो हमें उसकी भी कोई जरुरत नहीं है।

App का Icon और नाम कैसे Change करें ?

  • सबसे पहले हमें APK Editor install करना पड़ेगा फिर इस app को ओपन करेंगे. Link
  • अगर आप Whats App का Icon या नाम Change करना चाहते हैं, तो इस फाइल को Select करें।

    APK Editor
    APK Editor

  • उसके बाद जब आप Whats App पर click करेंगे तो आपको तीन option शो करेगा (Full Edit, Simple Edit,
    Common Edit)
  • जिसमे से आपको Common Edit option पर click करना है।
  • अब आप को Whats App पर कुछ Details दिखाई देंगी औए उसमे से एक option default शो करेगा।
  • उस पर click करते ही आप gallery में जा कर खुद से कोई image या नाम (जो आप icon की जगह पर replace करना चाहते हैं)
    डाल सकते हैं।
  • अगर आप अपने फ़ोन में किये हुए changes को सेव करना चाहते हैं, तो सेव पर click करते ही आपका काम सेव होने लगेगा।
    ध्यान रहे इसमें थोडा सा टाइम लेगा।
  • उसके बाद तीन option शो करेगा (Remove, Install, Close) लेकिन आपको Install पर click करना है,
    तो आपके ये changes install हो जायेंगे।
  • इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपने andriod फ़ोन की app का icon या नाम change कर सकते हैं।
  • ये बहुत ही आसान तरीका है, जिसमे आप बहुत ही जल्द अपनी app का icon या नाम change कर सकते हैं।

Andriod Icon का Size बड़ा कैसे करें?

  • अगर आप कोई भी Andriod फ़ोन की app का Icon या Name Change करते हैं और उसका size बहुत छोटा है,
    तो आप उसका size भी बढा सकते हैं।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले browser (play store) में जा कर Big Icon search करना है। Link
  • उसके बाद 1st में ही आपको Giganticon – big icon application show करेगा इसको install करना है।

    Big Icon
    Big Icon

  • जब आपकी ये application install हो जाये, तो इसको open कर लीजिये और उसके बाद ok पर click कीजिये।
  • अब आपको फ़ोन की Screen पर वापिस आना है।
  • यहा आपको एक option दिखाई देगा जिसका नाम Widgets है।
  • Widgets पर click करते ही आपको Giganticon icon को देखना है और इस पर दो Second Press करके Home Screen पर set करना है, जैसे ही आप इसको set करके छोड़ेंगे तो आपके फ़ोन में जितने भी Application या Icon है, उनकी एक लिस्ट आएगी।
  • जिसमे से आपको बताना है, की आप किस Icon का Size बड़ा करना चाहते हैं।
    उसको Select करके Home पेज पर Size छोटा या बड़ा कर सकते हैं।
  • इस प्रकार हम किसी भी Icon का Size या नाम Change कर सकते हैं।

Conclusion

  • इस आर्टिकल में हमने आपको बिना Root किये Android App के Icon और नाम कैसे Change करे? के बारे में बताया है।
  • अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है।

इसे भी पढ़े –Idea All USSD Code Latest Updated 2018

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *