आज हम आपको Computer Short Tricks in Hindi के बारे मे बताएँगे जिनकी वजह से हम अपना workflow बढ़ा सकते हैं. आपको तो पता ही है, कि आज के समय मे सभी के पास समय बहुत ही कम है और सभी अपना काम जितना जल्दी हो सके, उतना जल्दी complete करना चाहते हैं, जिसके लिए सभी शॉर्ट – कट रास्ता अपनाते हैं तो क्यों न हम भी अपने काम को speed से करने के लिए शॉर्ट ट्रिक्स का इस्तेमाल करें.

अगर हम computer मे कोई भी काम करते हैं, चाहे वह काम इंटरनेट से related हो या फिर किसी भी software से, हमे वो काम पूरा करने मे बहुत ही ज्यादा समय लगता है, जिससे हमारा बहुत सारा समय खराब हो जाता है. लेकिन अगर आप उस काम को बहुत ही जल्द और आसानी से करना चाहते हैं, तो आपको हमारा ये पूरा article पढ़ना पड़ेगा जिसमे computer से related सारे काम शॉर्ट ट्रिक्स से कर सकते हैं.
Computer Short Tricks in Hindi
Keyboard हमारे शॉर्ट ट्रिक्स का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है, जिससे हम शॉर्ट ट्रिक्स का use करते हैं, अगर हमारे पास Keyboard नहीं है, तो हम शॉर्ट ट्रिक्स का use नहीं कर सकते. Keyboard मे maximum 107 keys होती है, जिनका हम अलग-अलग तरीके से use करते हैं.
आप सोच रहे होंगे कि आखिर 107 keys कौन-कौन सी होती है तो don,t worry. हम आपको इसके बारे मे पूरी detail से बताएँगे और साथ ही मे आपको इनका use भी बताएँगे.
Keyboard Keys Detail in Hindi
अब हम एक एक करके आपको सभी Keyboard Keys Detail in Hindi बताने जा रहे है.
Functional keys
Functional Keys F1 से लेकर F12 तक होती है, जो शॉर्ट कमांड के लिए use की जाती है. वैसे इनका use ज़्यादातर तो DTP ( PHOTOSHOP, PAGEMAKER, CORELDRAW) मे होता है.
Numerical, Mathematics या Symbol Keys
Numerical का मतलब होता है Number से, Mathematics Keys मतलब जिनसे math का काम करते हैं तो हम इसको mathematics keys कहते हैं. Symbol keys हम उनको बोलते हैं, जिन पर symbol दिये होते हैं, जिनसे हम कोई भी symbol use कर सकते हैं.
Numerical Keys मे 1 से 0 तक होती है. जिस पर {@,#,$,%,^,&,*,(,),! } कुछ इस तरीके के symbol दिखाई देते हैं इनको हम symbol key कहते है. जिन पर +, -, *, / जैसे निशान बनाये होते है उनको हम Mathmatical Key कहते है.
Alphabet Keys
Alphabet Keys के बारे मे तो आप जानते ही होंगे, जो हम 1st CLASS से शुरू करते हैं, जिसके अंदर हमारे A to Z तक Alphabet होते हैं जिनका ज़्यादातर use शॉर्ट ट्रिक्स मे होता है लेकिन इसकी help के लिए हमे Special Keys का use करना पड़ता है.
Special Keys
Special Keys मे कुछ Keys आती है जैसे ALT, SHIFT, CTRL or WINDOW जिनकी मदद से हम पूरी शॉर्ट कमांड का use करते हैं.
Arrow Keys
Arrow Keys मे total 4 Keys होती है जिसमे से top, Bottom, Left, Right Arrow Keys आते हैं जिंका use हम आगे – पीछे और ऊपर या नीचे जाने के लिए use करते हैं.
Internet Short Keys in Hindi
- New window open करने के लिए : Ctrl + N या Ctrl + T
- New Tab open करने के लिए : Ctrl + Shift + N
- Tab Close करने के लिए : Ctrl + F4 या Ctrl + W
- Browser window close करने के लिए: Alt + F4
- Close tab को open करने के लिए : Ctrl + Shift + T
- Bookmark के लिए करने के लिए: Ctrl + D
- Browsing History देखने के लिए : Ctrl + H
- Download history देखने के लिए : Ctrl + J
- Find करने के लिए : Ctrl + F
- किसी भी लाइन पर जाने के लिए : Ctrl + G
- पीछे वाली लाइन पर जाने के लिए : Shift + Ctrl + G
- Go To Back Page : Alt + Left Key
- Go To Next Page : Alt + Right Key
- Go To next tab : Ctrl + Tab
- Go To Back Tab : Ctrl + Shift + Tab
- पेज को रीलोड करने के लिए : Ctrl + R या F5
- लोड होते पेज को रोकने के लिए : Esc
- किसी भी टैब पर जाने के लिए : Ctrl + नंबर (1,2,3)
- Go To Aderess Bar : Ctrl + L या Alt+D या F6
- वेब पेज को निचे स्क्रॉल करने के करने के लिए : Space
- वेब पेज ऊपर स्क्रॉल करने के लिए : Shift + Space
- वेब पेज में सबसे ऊपर जाने के लिए : Home
- वेब पेज में सबसे नीचे जाने के लिए : End
- वेबपेज में ज़ूम करने के लिए : Ctrl और +
- वेबपेज में ज़ूम आउट करने के लिए : Ctrl और –
- ब्राउज़िंग हिस्ट्री, कूकीज, कैश इत्यादि क्लियर करने के लिए : Ctrl + Shift + Delete
- ब्राउज़र को फूल स्क्रीन करने के लिए : F11
- वर्तमान वेब पेज के सोर्स कोड को देखने के लिए : Ctrl + U
- Print के लिए : Ctrl + P
Conclusion
इस प्रकार हमारे पास कुछ शॉर्ट ट्रिक्स होती है जिनका use हम computer मे कर सकते हैं और जिससे हम computer मे पूरा काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं. हमें उम्मीद है कि आपको इसके बारे मे पूरी detail समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ problem आ रही है तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.
Leave a Reply