Endura Mass खाने के 10 Side Effect

Endura Mass खाने के 10 Side Effect
Endura Mass खाने के 10 Side Effect

Endura Mass तो आप जानते ही होंगे की Endura Mass एक बहुत बढ़िया Weight gainer है
इसका Use ज़्यादातर Body Building में weight gain के लिए किया जाता है
और यह Muscles को भी Gain करता है लेकिन इसके फायदे है
तो इसके बहुत से नुकसान भी हो सकते है
आज हम इस आर्टिकल में आपको Endura Mass खाने के 10 Side Effect के बारे में बताने जा रहा हूँ।
Endura Mass khaane ke fayade, Endura Mass khaane ke nuksan, Endura Mass Benefit in Hindi

<yoastmark class=

Endura Mass खाने के 10 Side Effect

वजन घटाने वालों के लिए नुकसानदायक Endura Mass

जो व्यक्ति अपने weight loss करना चाहते है और अपने मोटापे को कम करना चाहते है या अपने Fat को कम करना चाहते है तो आप Endura Mass का Use नहीं करना चाहिए, क्योंकि Endura Mass में अच्छी मात्रा में कार्ब्स और प्रोटीन पाया जाता है जो आपके वजन को बढ़ाने में सहायक होता है और इसमें अच्छी मात्रा में कैलोरी भी पायी जाती है जो आपके वजन को बढ़ाती है इसलिए आपको Endura Mass का Use नहीं करना चाहिए.

Endura Mass का Use करने से Sex Problem बढ़ती है

Endura Mass का Use अधिक मात्रा में करने से आपका सेक्स करने को मन नहीं करेगा, शीघ्रपतन होना इन जैसी Problem का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको इसका Use नहीं करना चाहिए. अगर आप सेक्स करना बहुत ज्यादा पसंद करते है तो आप इसका Use कर सकते है.

अगर आप विवाहित नहीं और सेक्स करना बहुत कम पसंद करते है
तो आप इसका Use कर सकते है और इसका Use अधिक मात्रा में करने से आपके वीर्य की मात्रा भी कम हो जाती है और इसका Use अधिक मात्रा में करने से आपके शरीर में हार्मोन्स की कमी आने लगती है।

Endura Mass को खाने के गैस की Problem

Endura Mass का Use करने से आपको गैस की Problem हो सकती है
क्योंकि इसमें अच्छी मात्रा में विटामिन पाये जाते है और इससे ऐसिडिटी की Problem भी हो सकती है
इसलिए आपको इसका Use अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए.

Endura Mass दस्त की Problem बढ़ाता है

Endura Mass का Use अधिक मात्रा में करने से आपको दस्त की Problem हो सकती है
और आपका मन बार बार toilet जाने को करेगा इसलिए आपको इसका Use अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए. इसका Use अधिक मात्रा में करने से आपको अपच की Problem का सामना भी करना पड़ा सकता है।

शराब पीने वाले व्यक्ति Endura Mass का Use न करे

शराब पीने वाले व्यक्ति जब इसका Use करेंगे तो उनको अलर्जी हो सकती है, reaction की Problem भी हो सकती है और इसका Use बीड़ी या सिगरेट पीने वाले व्यक्तियों को भी इसका Use नहीं करना चाहिए क्योंकि बीड़ी में निकोटिन पदार्थ पाया जाता है जो भी व्यक्ति इसका Use करता है यह उस व्यक्ति को नुकसान भी पहुंचा सकता है।

मधुमेह की Problem बढ़ाता है Endura Mass

जिन व्यक्तियों को ब्लड शुगर की Problem है उनको इसका Use नहीं करना चाहिए
क्योंकि इसमें अधिक मात्रा में शुगर होता है
जो मधुमेह के रोगियों को इस रोग की मात्रा और बढ़ा देता है
जिससे आपको चोट लगने पर कई दिनों तक ठीक नहीं होती है
इसलिए आपको Endura Mass का Use अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए.

GYM जाने वालों के लिए ही है Endura Mass

जो व्यक्ति GYM नहीं जाते है उनको इसका Use नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर आप Exercise नहीं लगाओगे तो आपको यह फायदा नहीं करेगा बल्कि यह आपको नुकसान भी कर सकता है. इसलिए अगर आप GYM नहीं जाते है तो आपको Endura Mass का Use नहीं करना चाहिए.

Endura Mass का Use ज्यादा करने से हड्डियाँ कमजोर होती है

इसका Use ज्यादा मात्रा में करने से आपकी हड्डियाँ कमजोर हो सकती है और आपको ऐंठन की Problem भी हो सकती है और इसका Use बूढ़े व्यक्तियों को बिलकुल भी नहीं करना चाहिए जैसे 50 से 70 साल के व्यक्तियों या महिलाओं को इसका Use बिलकुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि हड्डियों की Problem ज्यादातर बूढ़े लोगो में होती है इसलिए इसका Use अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए।

शरीर का Fat बढ़ सकता है

Endura Mass का Use ज्यादा मात्रा में करने से आपके शरीर का Fat बढ़ सकता है.
इसीलिए इसका Use ज्यादा मात्रा में ना करें क्योंकि यह आपके शरीर वजन काफी मात्रा में बढ़ सकता है।

त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकता है Endura Mass

अगर आप Endura Mass का Use ज्यादा मात्रा में करते हैं तो आपको त्वचा की Problem भी हो सकती है क्योंकि त्वचा के ऊपर इसका बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है और त्वचा की Problem जैसे से कील मुंहासे दाग धब्बे इन जैसे Problem आपकी त्वचा पर हो सकती है और आपकी त्वचा बेजान और मुलायम नहीं दिखने लगती है और आपकी त्वचा काली पड़ने लग जाती है इसीलिए आपको इसका Use ज्यादा मात्रा में नहीं करना चाहिए.

आज हमने इस आर्टिकल में आपको बताया कि Endura Mass Powder खाने के 10 Side Effect क्या-क्या है. अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आए तो आर्टिकल को लाइक करें कमेंट करें और शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें

हमारे आर्टिकल से जुड़े कुछ सवालों के जवाब पूछनी है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर भी पूछ सकते हैं

इसे भी पढ़े – पालक खाने के फायदे और नुकसान- Spinach Benefit & Side Effect Hindi

1 Comment

  1. Lokesh

    thanks dear
    endura mass khane ke effects batane ke liye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *