आज हम इस आर्टिकल में आपको कोक्रेच दूर भगाने के घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे है. बरसात के मौसम में कोक्रेच का पनपना एक आम बात है. घर में कोक्रेच आना एक बीमारी का आना होता है. अगर आपके कोक्रेच बार-बार में आपके किचन या किसी अन्य जगह पर आते हैं तो यह समझ लीजिए कि घर का कोई सदस्य बीमार होने वाला है तो आइए अब जानते हैं घर से कोक्रेच दूर करने के घरेलू उपाय के बारे में.
घर से कोक्रेच दूर करने के घरेलू उपाय
तेजपत्ता का इस्तेमाल
तेजपत्ता का इस्तेमाल करके कोक्रेच को आप घर से दूर भगा सकते हैं. सबसे पहले आपको कोक्रेच भगाने के लिए तेज पत्ते को मसलकर कोक्रेच आने वाले स्थान पर रख देना है. तेजपत्ते की गंध से कोक्रेच आपके घर से दूर भाग जाएंगे.
बोरिक पाउडर
कोक्रेच को दूर भगाने के लिए सबसे पहले आपको बोरिक पाउडर की दो चम्मच लेनी है. इसको सूखे आटे में गुंद लेना है. फिर इसकी छोटी-छोटी गोलियां बनाकर कोक्रेच आने वाले स्थान पर रख देना है. ऐसा करके आप को कोक्रेच को दूर भगा सकते हैं.
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा हमारे आजकल सभी घरों में मिल जाता है तो इसका इस्तेमाल करके भी आप अपने घर से कोक्रेच को दूर भगा सकते हैं. सबसे पहले आपको कोक्रेच को दूर भगाने के लिए एक कप बेकिंग सोडा और उसमें थोड़ी शक्कर मिलाकर इसका घोल बना ले. और इसका घोल बनाने के बाद जहां पर कोक्रेच आते हैं उस स्थान पर इस घोल को रख देना है. जब वह इस खाएंगे तो कोक्रेच जल्दी मर जाएंगे
लोंग
लोंग का इस्तेमाल भी कोक्रेच को दूर भगाने के लिए एक रामबाण उपाय है. कोक्रेच को दूर भगाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ लोंग लेने हैं फिर उनको जहां पर कोक्रेच आते हैं वहां पर उनको रख देना है. ऐसा करके आपको कोक्रेच को दूर भगा सकते हैं. इसकी गंध से ही कोक्रेच दूर भाग जाएंगे
खीरा
खीरा एक खाद्य पदार्थ है. जिसके इस्तेमाल से भी आप कोक्रेच को दूर भगा सकते हैं. कोक्रेच को दूर भगाने के लिए सबसे पहले आपको एक खीरा ले लेना है और उसके छोटे छोटे टुकड़े कर लेने हैं और जहां पर कोक्रेच आते हैं. उस स्थान पर रख देना है और खीरे की गंद से कोक्रेच दूर भाग जाते हैं. ऐसा करके आपको कोक्रेच को दूर भगा सकते हैं
Final Words
आज हमने इस आर्टिकल में आपको कोक्रेच को दूर भगाने के घरेलू उपाय के बारे में बताया है. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भी कमेंट कर सकते है.
Leave a Reply