X
    Categories: Tricks

Gmail से SMS कैसे भेजें?

आज से पहले आपने दूसरे SMS वेबसाइट से SMS भेजने की कोशिश बहुत की होगी
जिनसे आप फ्री SMS भेज सकते हैं. आज हम आपको एक नया तरीका बता रहे हैं,
जिसकी मदद से आप Gmail से भी अपने SMS भेज सकते हैं
और वह भी बिल्कुल फ्री में. Gmail से SMS कैसे भेजें?

Gmail से SMS भेजने के लिए आपको दो चीजों की जरूरत होती है
एक तो जिस पर आप SMS भेजना चाहते हैं उनका नंबर और दूसरा
उनके प्रोवाइडर का SMS गेटवे डोमेन नेम. इन दो चीजों की मदद से
आप किसी को भी SMS फ्री में भेज सकते हैं वह भी Gmail से.

Gmail से SMS करने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

Gmail से SMS कैसे भेजें?

  • Gmail से SMS भेजने के लिए सबसे पहले आपको Gmail की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर जाने के बाद में आपको Compose पर क्लिक करना है.

    Compose Gmail

  • Compose पर क्लिक करने के बाद में सबसे पहले आपको उनका नंबर लिखना है, जिनको आप SMS भेजना चाहते हैं.
  • इसके बाद में आपको SMS गेटवे प्रोवाइडर का नाम लिखना है, मैं यहां पर idea का इस्तेमाल कर रहा हूं. (1234567890@ideacellular.net)
  • इसके बाद में आपको वह कंटेंट लिखना है, जो आप उस नंबर पर भेजना चाहते हैं.
  • ध्यान रहे आप को SMS छोटा रखना है क्योंकि ज्यादा बड़ा SMS होने की वजह से आपका मैसेज भेजा भी नहीं जा सकेगा.
  • इसके बाद में आपको Send के बटन पर क्लिक कर देना है.

    Send SMS by GMail

  • क्लिक करने के बाद में आपका SMS आपके दिए गए नंबर पर भेज दिया जाएगा.
  • कई कंपनियां SMS को Read करवाने के लिए एक रिप्लाई मैसेज मांगती है, अगर आप Idea का SIM इस्तेमाल करें तो SMS रिसीव होने के बाद में आपको READ लिखकर उसी नंबर पर भेजना है, जिससे आपको SMS प्राप्त हुआ है

Conclusion

हमने आपको बताया कि किस प्रकार आप ईमेल से SMS भेज सकते हैं? Email to SMS in Hindi. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. हमने आपको सिर्फ यहां पर Idea के Getways के बारे में बताया है, अगर आप Airtel, BSNL या दूसरे SMS getways जानना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – नाखूना दूर करने के लिए घरेलू उपाय