Google Adsense Payment कब और कैसे करता है?

Google Adsense पर पैसे कैसे कमाए?
Google Adsense पर पैसे कैसे कमाए?

आज हम आपको बताएँगे कि Google Adsense Payment कब और कैसे करता है?
आज के समय मे जितने भी Bloggers हैं उनमे से ज़्यादातर Adsense का use करते हैं
क्योंकि आपको भी अच्छे से पता है कि इससे हम घर पर बैठे ही बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं
इसीलिए वो Adsense पर Account बना लेते हैं
जिसके बारे मे हमने आपको पीछे भी Post के माध्यम से बताया है
और इतना ही नहीं वो Account बना कर उसमे कुछ Ads भी डाल देते हैं.

Google Adsense Payment कब और कैसे करता है?
Google Adsense Payment कब और कैसे करता है?

अब आपके mind मे एक सवाल आता है कि Adsense Payment कब और कैसे करता है. अगर आप भी इसी परेशानी मे हो तो don,t worry हम आपको आज इसके बारे मे पूरी detail से बताएँगे कि Google Adsense Payment कब और कैसे करता है. Google Adsense Bloggers द्वारा use किया जाने वाला सबसे populer monetization technique है लेकिन फिर भी इसमे new Bloggers के लिए बहुत सारी confusen रहती है.

Google Adsense में Payment Mode क्या है?

वैसे तो Adsense बहुत सारे तरीकों से Payment करता है
लेकिन india मे जो सबसे ज्यादा Mode किया जाता है
वो है ETF यानि (Electronic Fund Transfer ) से या फिर Wire Transfer से आपकी Earnings
सीधा आपके बैंक Account मे receive हो जाती है.
वैसे तो Google Income Dollars मे करता है
लेकिन आपके account मे उसे rupees मे convert करके डालता है
और उसका कोई harge भी नहीं रहता है. लेकिन आप से Swift के चार्ज जरुर लिए जाते है.

Online Payment लेने के लिए क्या करें?

जिस तरह हमने आपको ऊपर भी बताया है कि वैसे तो India मे ETF की मदद से Income देते हैं लेकिन अगर हम all Countries की बात करें तो हम आपको बता देते हैं कि Google ADsense हर Country मे अलग-अलग तरीके से Payment करता है. अगर आप अपने तरीके से payment लेना चाहते हैं तो आपको उसके लिए Adsense मे Bank Account Number Submit करने पड़ते हैं और Adsense पॉलिसी को follow करना पड़ता है. उसके बाद जब भी आपके account मे $10 होते हैं तो आपको एक Notification आता है जिसमे आपको अपना Bank Account Number और कुछ Information देनी पड़ती है तो आप Online Payment Receive कर सकते हैं.

Google Adsense Payment कब और कैसे करता है?

अगर कोई भी New Bloggers होता है तो उसके mind मे ये Question जरूर आता है कि Google Adsense Payment कब और कैसे करता है. अगर आपने Adsense Account बना रखा है और आप उस Ad डाल रहें हैं तो अगर आपके Account मे $10 होते ही आपके पास एक Notification आता है और उसके बाद आपको इसमे अपनी detail डालनी होती है, मतलब अपना Address और Account Number लेकिन हम आपसे request कर रहें हैं कि आप इसमे सारी सही-सही जानकारी ही डालें क्योंकि इसी Address को Adsense Verify करता है.

उसके बाद Google Adsense हर महीने के end में आपकी Earnings check करता है
और अगले महीने की 21 तारीख को payment करता है
लेकिन उसके बाद आपके Bank के Process पर depend है
कि वो आपके पास कितने दिन मे Payment Transfer करता है.

Final Words

इस प्रकार Google Adsense हमे Payment करता है लेकिन इसके लिए भी आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि आपको भी पता है कि अगर हम मेहनत नहीं करेगे तो हमे कोई भी बेनिफ़िट नहीं होता है. हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये Post समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ doubt है तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Mobile का Password कैसे break करें?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *