हरे जामुन वसंत ऋतु में मिलने वाला फल है और यह हरे रंग का होता है।
यह स्वाद में खट्टा होता है. हरे जामुन को सुबह-सुबह खाया जा सकता है।
तो आइए अब हम हरे जामुन के फायदे और नुकसान के बारे में जानते हैं।
हरे जामुन खाने के फायदे
हरे जामुन का फायदा त्वचा के लिए
ग्रीन जामुन में विटामिन ए पाया जाता है, जो आपकी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।
हरे जामुन में खनिज लवण विटामिन बहुत अच्छी मात्रा में पाया जाता है
जो आपकी त्वचा के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है।
त्वचा पर हुए दाग धब्बे कील मुंहासे को दूर करने के लिए आप काले जामुन का सेवन कर सकते हैं.
दांतों की हेल्थ के लिए सबसे बेहतर
हरे जामुन आपके मसूड़ों, दांतों के लिए बहुत ज्यादा अच्छा होता है,
यदि आप इसका सेवन सुबह सुबह कर लें तो यह आपके दांतो के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है.
हरे जामुन की जड़ या जामुन की छाल को सुखाकर अगर इसका पेस्ट बना ले और
फिर इसका इस्तेमाल कोई और पेस्ट की जगह करे तो ऐसा करने से आपको दो तीन
सप्ताह में दांतों में चमक दिखने लगेगी और मसूड़ों की जैसे मसूड़ों में खून आना, मसूड़े सूज जाना जैसी समस्या से राहत मिलेगी. अगर आप इसका पेस्ट मसूड़ों में खून आने वाली जगह पर लगा ले तो उससे भी आपको राहत मिल सकती है।
हरे जामुन की गुठली गैस को दूर करती है.
हरे जामुन की जड़ या हरे जामुन की गुठली को आप कूटकर इसका घोल बना ले
और फिर इसका सेवन सुबह-सुबह खाली पेट करें तो यह आपके पेट की समस्या को दूर कर सकता है, जैसे गैस, अपच, डायरिया, पेचिश जैसी समस्याओं से बचा सकता है, याद रहे कि आपको इसका सेवन खाली पेट ही करना है।
स्टेमिना बढ़ाने में हरा जामुन मदद करता है
अगर आप हरे जामुन का सेवन सुबह सुबह करते हैं, तो यह आपके लिए बेहद ही फायदेमंद हो सकता है.
यह आपके शरीर की कमजोरी दूर करने और स्टेमिना बढ़ाने में मदद करता है.
यह किसी भी प्रकार की सेक्स से सबन्धित समस्या को दूर कर सकता है।
आधा चम्मच हरे जामुन के रस आधा चम्मच शहद और दो चम्मच आंवले का रस प्रतिदिन
सुबह खाने से आपकी यौन शक्ति बढ़ती है और इससे संबंधित कोई भी समस्या आती है.
हरे जामुन रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है.
हरे जामुन में पाए जाने वाले गुण आप की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, जिससे आपको किसी भी प्रकार की बीमारी की समस्या नहीं हो सकती. इसीलिए आपको हरे जामुन का सेवन रेगुलर करना चाहिए अगर आप हरे जामुन का सेवन कभी-कभी करते हैं, तो इसका सेवन आप रेगुलर करने लग जाइए. अगर आप इसका सेवन रेगुलर करते हैं, तो इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है।
हमारी किडनी को मजबूत करते है.
अगर आपको गुर्दे या किडनी की समस्या है, तो आप हरे जामुन की गुठली को कूटकर इसका पेस्ट बनाएं
और फिर इसको रात को सोते समय दही के साथ ले.
अगर आपको पथरी की समस्या या लक्षण है, तो भी आप हरे जामुन की गुठली का इस्तेमाल कर सकते हैं.
पथरी को कम करने के लिए यह बेहद ज्यादा फायदेमंद फल है।
दाद की समस्या को दूर करता है. – हरे जामुन खाने के फायदा और नुकसान
अगर आपको फंगल इन्फेक्शन या दाद की समस्या है, तो आप उससे छुटकारा पा सकते हैं. अगर आपको दाद की समस्या है, तो आप हरे जामुन की गुठली को अच्छे से पीसकर उसका लोशन बनाकर आप उसका इस्तेमाल दाद पर हुए घाव पर लगा लेंगे तो यह आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।
खिलाड़ियों के लिए हरे जामुन फायदेमंद होता है.
अगर खिलाड़ियों को ज्यादा पसीना आता है या खिलाड़ियों का सांस फूलता है, तो आप हरे जामुन के रस का सेवन कर सकते हैं, अगर आप सुबह सुबह रनिंग करते हैं या मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं तो भी आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद हो सकता है क्योंकि हरे जामुन में बहुत ज्यादा मात्रा में रस होता है जो आपकी पानी की पूर्ति को पूरा करता है।
मधुमेह रोग में फायदेमंद है.
अगर आपको मधुमेह की समस्या हो गई है, या यह कई दिनों से है तो आप हरे जामुन की गुठली को सुखाकर उसका पाउडर बनाकर स्वास्थ्य पानी के साथ सुबह सुबह ले तो आपको मधुमेह की समस्या दूर हो सकती है।
15 से 20 हरे जामुन रात को भिगोकर छोड़ दें और सुबह इन को स्वस्थ पानी से धोकर खा ले तो यह आपके सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। अगर आप सुबह-सुबह हरे जामुन के रस और करेले के रस दोनों को मिलाकर सेवन करते हैं तो आपको मधुमेह होने की समस्या दूर हो सकती है।
खून की कमी को दूर करता है. – हरे जामुन खाने के फायदा और नुकसान
हरे जामुन हमारी खून की कमी को पूरा करने में सहायक होता है, अगर आप हरे जामुन का सेवन रेगुलर करते है तो यह आपके आयरन से होने वाली महामारी बीमारी को दूर करने में हमारी मदद करता है। जो आपकी खून की कमी को पूरा करता है.
हरे जामुन खाने के नुकसान
- हरे जामुन खाना लाभदायक है, लेकिन इसका ज्यादा सेवन आपके सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है।
- खाली पेट हरे जामुन के सेवन हानिकारक होता है।
- हरे जामुन अधिक मात्रा में खाने से आपको खांसी की समस्या का सामना करना पड़ा सकता है।
- हरे जामुन खाकर जल्दी ही दूध नहीं पीना चाहिए
- फ्रिज में रखे हरे जामुन ना खाये यह आपको सर्दी या जुकाम जैसी समस्या का शिकार बना सकता है।
- हरे जामुन खाकर जल्दी दही का सेवन न करना चाहिए और ना ही गर्म हरे जामुन खाने चाहिए।
आज हमने इस आर्टिकल में बताया की हरे जामुन खाने के फायदे और हरे जामुन खाने के नुकसान क्या है. आशा करता हूँ की आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे आर्टिकल को लाइक करे और कमेंट करे और शेयर करना ना भूलें
अगर आपको इस आर्टिकल से जुडी कोई और जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ सकते है.
इसे भी पढ़े – तरबूज खाने के फायदे और नुकसान