Home Recording Studio बनाने के लिए 9 जरुरी चीजे

Home Recording Studio बनाने के लिए 9 जरुरी चीजे
Home Recording Studio बनाने के लिए 9 जरुरी चीजे

आज इस आर्टिकल में हम आपको Home Recording Studio बनाने के लिए 9 जरुरी चीजे के बारे में बता रहे है।

  • अगर आप आप भी अपने घर पर एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो बनाना चाहते है, तो हम आपको यहाँ पर कुछ चीजें बता रहे है, जिसकी मदद से आप अपने घर पर ही रिकॉर्डिंग स्टूडियो बना सकते है।

Read This -> Saving Account क्या होता है और इसके फायदे

9 Home Recording Studio Essentials Equipment

  • एक कंप्यूटर
  • DAW/Audio Interface Combo
  • Studio Monitors
  • एक या दो Microphones
  • Headphones
  • A Few Cables
  • एक Mic Stand
  • एक Pop Filter
  • Ear Training Software

1. Computer

घर पर रिकॉर्डिंग स्टूडियो बनाने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर होना बहुत जरुरी है।अभी हाल ही में अगर आप होम रिकॉर्डिंग स्टूडियो सेटअप करना चाहते है तो Apple का लैपटॉप खरीद सकते है या फिर i5 और i7 वाला प्रोसेसर खरीद सकते है। अगर आप window ऑपरेटिंग सिस्टम का लैपटॉप खरीदना चाहते है तो हम आपको नीचे सुझाव में दो लैपटॉप बता रहे है, जिसको आप इंडिया में खरीद सकते है।

best laptop for home recording Studio
best laptop for home recording Studio

Apple MacBook Pro Laptop 2016

i7 Window Laptop For Music Production

i5 Window Laptop For Music Production

2. DAW/Audio Interface Combo

Digital Audio Workstation एक सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप Music को एडिट, रिकॉर्ड और मिक्स कर सकते है।

DAW/Audio Interface Combo
DAW/Audio Interface Combo

Audio Interface एक हार्डवेयर है, जिसकी मदद से आप बाकी के gear को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते है। इस दोनों को आप अलग अलग या एक साथ खरीद सकते है। लेकिन अगर आप नया रिकॉर्डिंग स्टूडियो सेटअप कर रहे है तो आप combo ही खरीदे।

PreSonus AudioBox USB 2X2 USB Recording System

Presonus AudioBox 22VSL 24-Bit/96 kHz 2×2 USB 2.0 Audio Interface

3. Studio Monitors

मिक्सिंग हमेशा स्पीकर पर करना बेहतर रहता है। Traditionally मिक्सिंग ज्यादातर स्पीकर पर ही की जाती है।इसके लिए कुछ प्रो सिस्टम है जिसकी मदद से मिक्सिंग अच्छे ढंग से की जा सकती है। Studio Monitors और  Nearfield Monitors

Studio Monitors
Studio Monitors

अगर इन स्पीकर को नार्मल स्पीकर से compare करे तो इनमे अलग अलग tonal enhancements होती है जो आपको नार्मल स्पीकर में नही मिलती है।

Studio Monitors में flatter frequency response अच्छा होता है, जो की म्यूजिक को मिक्स करते समय जज करने में मदद करता है।

KRK RP5G3-NA Rokit 5 Generation 3 Powered Studio Monitor – Pair

4. Microphones

जब आप रिकॉर्डिंग स्टूडियो शुरू करते है तो आपको थोड़े टाइम के बाद में कई तरह के अलग अलग माइक्रोफोन की जरूरत पड़ती है और हर एक माइक्रोफोन का अलग काम होता है।

Microphones
Microphones

लेकिन शुरुवात करने के लिए आप 1 या 2 माइक्रोफोन खरीद सकते है. जब आप माइक्रोफोन खरीदते है तो आपके instrument पर depend करता है की आप किस instrument को इस्तेमाल कर रहे है।

हम आपको कुछ माइक्रोफोन के बारे में बता रहे है जिसको आप अपने instrument के हिसाब से खरीद सकते है।

Rode NT 1A Microphone:- For Recording Vocals

AKG PERCEPTION 170 Professional Instrumental Microphone:- Acoustic Guitar, Piano, और Cymbals

Shure SM57-LC Cardioid Dynamic Microphone:- For drums, percussion, and electric guitar amps

AKG D112 Large-Diaphragm Dynamic Microphone:- For bass guitar, kick drums, and other low frequency instruments

5. XLR Cables

अभी के लिए आपको कुछ एक केबल्स की जरूरत होगी लेकिन धीरे धीरे आप अपने होम स्टूडियो को इम्प्रूव करने के साथ आपको अलग अलग तरह की जरूरत पड़ेगी जिनके बारे में बाद में बात करेंगे।अभी के लिए आप नीचे बताये गए 2 केबल को खरीद सकते है।

XLR Cables
XLR Cables

1. XLR Cable For Microphone- Mogami Silver Series XLR Microphone Cable 25 ft
2. Cable For Monitors- Mogami Silver Series XLR Microphone Cable 6 ft

6. Mic Stand

सभी को शुरुवात में लगता है की सभी mic स्टैंड एक ही होते है।लेकिन अगर आप एक अच्छा स्टूडियो बनाना चाहते है तो आपको mic स्टैंड पर ध्यान से पैसे खर्च करने चाहिए। Mic Stand बहुत खर्चीले होते है और शुरुवाती दौर में पैसो की बहुत प्रॉब्लम होती है।हम आपको यहाँ पर एक mic स्टैंड का सुझाव दे रहे है।

Mic Stand
Mic Stand

DR Pro Tripod Mic Stand with Telescoping Boom

7. Pop Filter

Pop Filter का इस्तेमाल unpleasant vocal को फ़िल्टर करने के लिए किया जाता है।जैसे जब हम कई शब्द को बोलते है
तो low frequency का air blast होता है जो को vocal रिकॉर्डिंग में unprofessional सा लगता है।
इसको रोकने के लिए हम Pop फ़िल्टर का इस्तेमाल करते है।

<yoastmark class=

Pop फ़िल्टर  बहुत सस्ते होते है. हम आपको नीचे एक पॉप फ़िल्टर का लिंक से रहे है.

Stedman Corporation Proscreen XL – Pop Filter For Better Vocal Recording

8. Headphones

जब आप घर पर रिकॉर्डिंग स्टूडियो बनाने की सोचते है तो आप ज्यादातर खुद के साउंड रिकॉर्ड के बारे में इसके लिए प्लानिंग करते है। अगर आप खुद के लिए पर्सनल रिकॉर्डिंग स्टूडियो बनाना चाहते है तो आप हैडफ़ोन खरीद सकते है।

Headphones
Home Recording Studio बनाने के लिए 9 जरुरी चीजे

वैसे प्रोफेशनल स्टूडियो में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन मिक्सिंग में इसका ज्यादा इस्तेमाल नही होता है तो इसकी जगह पर स्टूडियो मॉनिटर का इस्तेमाल किया जाता है।अगर आप मिक्सिंग के लिए भी हैडफ़ोन इस्तेमाल करना चाहते है तो आप Open back headphones for mixing इस्तेमाल कर सकते है।

यहाँ पर हम आपको best Headphone For Home Recording Studio के बारे में बता रहे है।

Sony MDR-7506 On-Ear Professional Headphones

Sennheiser Hd-280 Pro Studio Monitor Folding Headphone

9. Ear Training Software

यह कोई जरुरी सॉफ्टवेयर नही है की आपको इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना ही पड़ेगा। यह के ऑप्शनल जिसका इस्तेमाल आप चाहो तो कर सकते हो।

 Ear Training Software
Ear Training Software

इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से यह बताया जाता है की किस bands of frequencies  intervals, और chord. इस तरह की कई नयी चीजे आपको इससे सिखने को मिल सकती है।

अगर आपको इसके बारे में और जानना है तो आप नीचे कमेंट में लिखकर बताये।

Check Out -> महापुरुषों की जीवन गाथा

Conclusion

  • तो यह कुछ चीजें है,  जिससे आप अपना खुद का रिकॉर्डिंग स्टूडियो घर पर ही सेटअप कर सकते है।
  • home recording studio setup, home recording studio design, home recording studio kit, professional recording studio equipment, professional recording studio setup, how to make a recording studio in your room, home recording studio equipment for sale, home recording studio software.
  • अगर आपको इसके बारे में संदेह है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर पूछे।

इसे भी पढ़े – ZTE Axon M Full Specification & Price In India

2 Comments

  1. Atul Kumar

    May production is a futechur film maker is name is Atul films enterprises iam a producer and director so may production plan is private sounds records studio so information me please

  2. Atul Kumar

    Have me move sound studio adeting dubing mixing totel manejment so help me with my prodouction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *