इस आर्टिकल में हम आपको HTML Iframe Tutorials in Hindi – Part 12 के बारे में बताएँगे.

HTML Iframe का इस्तेमाल हम किसी webpage में दुसरे Webpage को show करवाने या फिर किसी PDF फाइल या कोई इसी प्रकार की फाइल जो बहुत ज्यादा लम्बी हो और उसको आप एक फिक्स बॉक्स में show करवाना चाहते है तब Iframe का इस्तेमाल किया जाता है. जैसा की आप नीचे देख सकते है.
हमने आपको ऊपर एक वेबसाइट का Iframe बना के दिखया आप इस प्रकार कोई पीडीऍफ़ फाइल या कोई और वेबसाइट लिंक भी लगा सकते है.
HTML Iframe Syntax
HTML में Iframe लगाने के लिए आपको <iframe> element का इस्तेमाल करना पड़ेगा.
Example
<iframe src="URL"></iframe>
यहाँ पर आपको src="URL"
में वेबसाइट का लिंक भरना है. इसकी आउटपुट आप ऊपर देख सकते है.
Set HTML Iframe Width and Height
अगर आप अपने द्वारा add किये गए Iframe में width और height सेट करना चाहते है तो आप width=”value” और height=”value” attribute का इस्तेमाल कर सकते है.
Example
<iframe src="URL" width="value" height="value"></iframe>
Set Target in <a> Element
हम किसी भी iframe को किसी <a> element से target कर सकते है. इसके लिए आपको Iframe में name=”value” और <a> element में target=”name value of iframe” का इस्तेमाल करना होगा.
<iframe height="300px" width="100%" name="link_frame"></iframe>
<a href="http://tuts.examvictory.com" target="link_frame">Rj Beat</a>
जब भी user लिंक पर क्लिक करेगा तो लिंक में दिया गया डॉक्यूमेंट या URL आटोमेटिक Iframe में open हो जाएगा.
Leave a Reply