हाइड्रोसील क्या है इसके लक्षण और उपचार

हाइड्रोसील क्या है इसके लक्षण और उपचार

हाइड्रोसील एक ऐसी बीमारी है जो कि पुरुषों में होती है. इस बीमारी की वजह से अंडकोष में पानी भर जाता है
और उनका आकार बढ़ जाता है. पानी भरने की वजह से अंडकोष में लगातार तेज दर्द रहता है.
ज्यादातर मामलों में यह पानी अंडकोष के एक तरफ बढ़ता है
और कई बार यह दोनों तरफ भी हो सकता है. इस रोग में ज्यादातर छोटे बच्चे प्रभावित होते हैं
लेकिन यह समस्या बूढों को भी हो सकती है. कई बार अंडकोष में सूजन या दर्द नहीं होता है
और उनका आकार बढ़ता रहता है यह भी हाइड्रोसिल का लक्षण है.
आज इस आर्टिकल में हम आपको हाइड्रोसील क्या है इसके लक्षण और उपचार के बारे में बताएंगे.

हाइड्रोसील क्या है इसके लक्षण और उपचार

हाइड्रोसील के लक्षण और उपचार

Hydrocele के लक्षण

  1. हाइड्रोसील की वजह से अंडकोष में सूजन आ जाती है.
  2. हाइड्रोसील की वजह से अंडकोष का आकार बढ़ने लगता है.
  3. इसकी वजह से लगातार तेज दर्द रहता है.
  4. हाइड्रोसील की वजह से अंडकोष में पानी भर जाता है जिसकी वजह से उनका आकार पहले से बड़ा हो जाता है.
  5. दर्द होने की वजह से मरीज को बैठने और चलने फिरने में परेशानी होती है

हाइड्रोसील का पता कैसे लगाएं

हाइड्रोसील का पता लगाने के लिए आपको अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ता है.
नॉर्मल आप देखकर हाइड्रोसील का पता नहीं लगा सकते हैं क्योंकि कई बार अंडकोष का आकार नार्मल भी बढ़ने लगता है या किसी चोट की स्थिति में भी वजन बढ़ने लगता है. हाइड्रोसील का पता लगाने के लिए अल्ट्रासाउंड किया जाता है जिसमें यह पता लग जाता है कि अंडकोष में पानी भरा हुआ है या किसी चोट की वजह से अंडकोष का वजन या सूजन आई है.

हाइड्रोसील के कारण

  1. अंडकोष पर सूजन
  2. चोट लगने के कारण हाइड्रोसील हो सकता है
  3. नसों में सूजन आने की वजह से भी हाइड्रोसील की समस्या हो सकती है
  4. अनुवांशिक कारणों की वजह से भी हो सकता है
  5. ज्यादा शारीरिक संबंध बनाने की वजह से भी हाइड्रोसील की समस्या हो सकती है
  6. भारी वजन उठाने से हाइड्रोसिल की समस्या हो सकती है
  7. कब्ज की वजह से
  8. गलत खानपान की वजह से
  9. ज्यादा लंबे समय तक पेशाब रोकने की वजह से

हाइड्रोसील का उपचार – हाइड्रोसील क्या है इसके लक्षण और उपचार

आमतौर पर हाइड्रोसिल खतरनाक बीमारी नहीं है. इसकी वजह से अंडकोष पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है. शुरुआती स्टेज में इसको दवाओं द्वारा ठीक किया जा सकता है और ज्यादा बढ़ जाने के बाद में आपको इसका ऑपरेशन भी करवाना पड़ता है. इसमें दर्द असहनीय होता है. हाइड्रोसील के कारण अंडकोष में रक्त संचार की समस्या पैदा हो जाती है ऐसे में सर्जरी कराना इसका एकमात्र उपचार है.

Final Words

हाइड्रोसिल एक एसी बीमारी है जिससे चलने फिरने में काफी परेशानी होती है. शुरुवाती दौर में इसका इलाज गोलियों द्वारा किया जा सकता है. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे कमेंट करके भी पूछ सकते है.

इसे भी पढ़े – 4GB RAM वाले सबसे सस्ते 4G Mobile

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *