आज हम इस आर्टिकल में आइसक्रीम (Ice Cream) खाने के फायदे और नुकसान के बारे में बताएगे.
आइसक्रीम (Ice Cream) खाने के बहुत से फायदे है तो इसके कुछ नुकसान भी हो सकते है
और इसमें बहुत अच्छी मात्रा में विटामिन पाया जाता है
और यह कई बीमारियों को भी दूर कर सकता है
तो आज हम इसके बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहा हूँ।
Ice Cream khaane ke fayade, Ice Cream khaane ke nuksan, Ice Cream Benefit in Hindi,
Ice Cream Side Effect in Hindi
घर पर आइसक्रीम बनाने की विधि – How to make Icecream at Home in Hindi?
आजकल की युवा पीढ़ी में बच्चे आइसक्रीम (Ice Cream) खाना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और कई लोग अपने बच्चों को घर पर ही आइसक्रीम (Ice Cream) बनाकर दे देते हैं और घर पर बनाना कोई बड़ी बात नहीं है मैं आप को बता देता हूं आइसक्रीम (Ice Cream) बनाने की विधि:-
- पहले आपको एक गिलास दूध लेना है.
- फिर उसके अंदर काजू किसमिस नारियल और स्वादानुसार चीनी भी डाल सकते हैं.
- ऐसा करने के बाद आपको रात को आइसक्रीम (Ice Cream) फ्रिज के अंदर छोड़ देनी है और वह सुबह तक आइसक्रीम (Ice Cream) बनकर तैयार हो जाती है.
आइसक्रीम (Ice Cream) खाने के फायदे- Ice Cream Benefit in Hindi
आइसक्रीम (Ice Cream) हड्डियों को मजबूत बनाता है.
Ice Cream bones ko majbut banata hai. दूध से तैयार होने वाली आइसक्रीम (Ice Cream) में बहुत ज्यादा मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है. कैल्शियम खाने से शरीर की हड्डियां मजबूत होती है.
हर रोज आइसक्रीम (Ice Cream) use करने से शरीर की हड्डियां के पतले और कमजोर होने की बीमारी को भी दूर हो सकती है इसीलिए मैं तो आपको यही सलाह दूंगा कि आइसक्रीम (Ice Cream) का Use करना आपको बहुत ज्यादा जरूरी है।
विटामिन की कमी दूर करता है आइसक्रीम (Ice Cream)
Vitamin ki kami dur karta hai Ice Cream. आइसक्रीम (Ice Cream) में विटामिन बी2 और बी12 पाया जाता है. विटामिन A आंखों की रोशनी बढ़ाता है. .
अगर आपको दूध पीने में दिक्कत होती है तो आप आइसक्रीम (Ice Cream) खा कर विटामिन की कमी को पूरा कर सकते हैं साथ ही शरीर को अन्य जरूरी पोषक तत्वों को खाकर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रोटीन अच्छी मात्रा में पाया जाता है आइसक्रीम (Ice Cream) में
Protein achchi maatraa mein paaya jata hai Ice Cream mein दूध के अन्य उत्पादकों की तरह आइसक्रीम (Ice Cream) पोषक तत्व प्रोटीन का अच्छा और बढ़िया स्त्रोत है क्योंकि इसमें प्रोटीन की अच्छी मात्रा पाई जाती है. प्रोटीन शरीर के हिस्सों को हड्डियों, मांसपेशियों को और त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है.
प्रोटीन खाने से शरीर के उत्तक और मांसपेशियां बहुत ज्यादा मजबूत होती है
और बॉडी बिल्डिंग के लिए प्रोटीन की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है.
शरीर के कुछ हिस्से जैसे नाखून और बाल प्रोटीन खाने से ही बने होते हैं.
आइसक्रीम (Ice Cream) खाने से ताजगी का अहसास मिलता है
Ice Cream khaane se taajgi ka ahsaas miltaa hai. अगर आप आइसक्रीम (Ice Cream) का Use करते हैं, उस समय आपको ताजगी बहुत ज्यादा मात्रा में मिल सकती है और आप जब थके हुए हो तो आप बेझिझक कोई व्यक्ति आइसक्रीम (Ice Cream) का use कर सकते है.
ऊर्जा प्रदान करती आइसक्रीम (Ice Cream)
Urjaa prdaan karti Ice Cream. आइसक्रीम (Ice Cream) का Use करने से अच्छी मात्रा में ऊर्जा प्राप्त होती है क्योंकि यह पूरी तरह से दूध और मेरे से तैयार होती है. इसका Use करने से कई पोषक तत्वों की तो आप को आइसक्रीम (Ice Cream) खाने से बहुत ज्यादा मात्रा में पोषक तत्व प्राप्त होते हैं और इसमें बहुत ज्यादा मात्रा में विटामिन सी भी होते हैं।
मुंह के छालों के लिए फायदेमंद आइसक्रीम (Ice Cream)
Munh ke chaalon ke liye fayademand Ice Cream. अगर आपके मुंह में छाले हैं
तो आप बेझिझक मुंह के छालों को दूर करने के लिए आप आइसक्रीम (Ice Cream) का Use कर सकते हैं
क्योंकि आइसक्रीम (Ice Cream) की तासीर बहुत ज्यादा ठंडी होती है.
Tnaav dur karti hai Ice Cream. आइसक्रीम (Ice Cream) का Use करने से तनाव में राहत मिल सकती है और खुशी का संचार करने में यह मददगार होता है क्योंकि इसका तासीर बहुत ज्यादा ठंडी होती है जो आपके मूड को ठीक करने में भी मदद कर सकती है.
आइसक्रीम (Ice Cream) खाने के नुकसान- Ice Cream Side Effect in Hindi
- वैसे तो आइसक्रीम (Ice Cream) खाने का भविष्य फायदे हैं लेकिन इसको ज्यादा मात्रा में खाने से
आपको नुकसान भी हो सकती हैं। - इसका ज्यादा मात्रा में Use करने से जुखाम की Problem हो सकती है।
- आइसक्रीम (Ice Cream) का ज्यादा Use करने से डरने वाले व्यक्तियों को नुकसान हो सकता है।
- जिन व्यक्तियों को आइसक्रीम (Ice Cream) से एलर्जी और व्यक्तियों को आइसक्रीम
(Ice Cream) से दूर दूर रहना चाहिए।
आज हम इस आर्टिकल में आपको बताया कि आइसक्रीम (Ice Cream) खाने के फायदे और नुकसान. अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो आर्टिकल को लाइक करें कमेंट करें शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें।
इसे भी पढ़े – मखाना खाने के Benefits और Side Effects