IMC Aloe Digest क्या है? और इसके फायदे

IMC Aloe Digest क्या है? और इसके फायदे

IMC के द्वारा कई ऐसे प्रोडक्ट बनाए गए हैं जो कि हर्बल और बहुत ही अच्छे हैं
जिनमें हमने पहले भी IMC के द्वारा बनाए गए श्री तुलसी के बारे में आपको बताया था.
आज इस आर्टिकल में हम आपको IMC के Aloe Digest के बारे में बताएंगे
कि इसका इस्तेमाल कब और किस लिए किया जाता है और इसके इस्तेमाल करने के क्या-क्या फायदे हैं.
IMC Aloe Digest क्या है? और इसके फायदे

"</p

IMC Aloe Digest क्या है?

IMC Aloe Digest आयुर्वेदिक औषधि है जिसमें मेंथॉल, नीलगिरी तेल, अजवाइन तेल, जायफल तेल, कपूर और सौंफ का तेल मिलाया गया है,
इन सब का इस्तेमाल आयुर्वेदिक चिकित्सा में किया जाता है. नीचे हम आपको इसके फायदे बताएंगे कि IMC Aloe Digest इस्तेमाल करने के क्या-क्या फायदे हैं.

IMC Aloe Digest इस्तेमाल करने के फायदे

  1. यह गले में जलन, गले में खारिश और खांसी में आराम दिलाता है.
  2. इसका इस्तेमाल माउथ फ्रेशनर की तरह भी किया जा सकता है.
  3. तनाव, सिरदर्द, उल्टी और सिर चकराने की समस्या में आराम देने में सहायक है.
  4. मुंह की दुर्गंध को दूर करता है और इसके साथ-साथ मुंह में पनपने वाले जीवाणुओं को रोकता है.
  5. जिगर और पित्त कार्य प्रणाली को सुधार करता है.
  6. अस्थमा और अन्य सांस संक्रमण के रोगों को दूर करने में मदद करता है.
  7. सर्दी जुखाम का इलाज करने में मदद करता है.
  8. दस्त, पेट में सूजन इत्यादि को दूर करने में मदद करता है.
  9. पाचन को सुधारता है और गैस और बवासीर जैसे रोगों को दूर करता है.
  10. वजन कम करने में मदद करता है.
  11. हैजा, अत्याधिक प्यास लगना और सीने में जलन जैसी समस्या को दूर करने में मदद करता है.
  12. बार बार उल्टी लगने के दौरान इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
  13. अल्सर और आंतरिक चोटों के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
  14. पेट की गैस को कम करने में मदद करता है.
  15. नींद ना आने की समस्या को दूर कर स्वास्थ्य को बढ़ाता है.
  16. लीवर को मजबूत करने और रक्त संचार प्रणाली को सुधारने में मदद करता है.
  17. गुर्दे और लीवर के संक्रमण का इलाज करने में मदद करता है.
  18. शरीर के विकास के लिए लाभदायक है.
  19. हृदय गति और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है.
  20. पेशाब संबंधी रोगों का इलाज करने में मदद करता है.

Final Words

इस आर्टिकल में हमने आपको IMC Aloe Digest के बारे में बताया है जिसका इस्तेमाल आप अपने स्वास्थ्य को सुधारने में कर सकते हैं. अगर आपको इसके बारे में कुछ और पूछना है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Whats App से किसी की Location का कैसे पता लगाए?

5 Comments

  1. Nimesh kunwar

    Nimesh kunwar age-42,wt.-87kg.ht.-5’6″,in Jamshedpur wt. loss ke liye kya aur kaise use kerna hoga.

  2. Vivek Vishwakarma

    Isko kab kitana aur kaise lena hai sir

  3. KRISHNA HALDAR

    आप imc का गौमूत्र use करे सुबह खाली पेट 50ml पानी के साथ सुरुआत में 15ml और इसकी मात्रा 30ml बढ़ाकर 3 महीने तक सेवन करें। बहुत अच्छा लाभ मिलता हैं। कीमत 375 रुपये 500ml का लेकिन मेरा imc id 6455119 (Krishna Chandra Haldar ) लेकर imc स्टोर जाकर खरीदने से 275 रुपये लगेंगे।

  4. Dharma

    Hi good. Erving my name is dharma. My question is kya iska koi side effects hai our aloe digest ko kitna use karna chaiye mujhe happy titice. B . Hai. Me hemo pethikc le raha hu koi problem to nai hai..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *