Instagram पर Follower कैसे बढ़ाये?

Instagram पर Follower कैसे बढ़ाये?
Instagram पर Follower कैसे बढ़ाये?

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने Instagram पर ज्यादा से ज्यादा फ्लोवर बना सकते हैं. Instagram एक बहुत ही बड़ा सोशल नेटवर्क वेबसाइट है जैसा कि आप Facebook का इस्तेमाल करते हैं
लेकिन इस पर आप सिर्फ फोटो और वीडियो स्टेटस ही अपलोड कर सकते हैं.
Instagram पर Follower कैसे बढ़ाये?

<yoastmark class=

Instagram पर फॉलोवर बनाना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको कुछ नियम फॉलो करने होंगे
जिसके साथ आप आसानी से अपने फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं.

हम आपको यहां पर कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिन को फॉलो करके आप आसानी से अपने Follower बढ़ा सकते हैं.

1 – टिप्स

अगर आप अपने Instagram अकाउंट पर फॉलोवर बढ़ाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप दूसरों की तस्वीरों को लाइक करना शुरू कर दें.  कुछ लोग तस्वीरों को लाइक करने वालों को बहुत ज्यादा फॉलो करते हैं और जब भी आप किसी की तस्वीर को लाइक करेंगे तो आप के Follower बढ़ने लगेंगे.

2 – टिप्स

इंस्टाग्राम पर Follower बढ़ाने के लिए आपको #tag का इस्तेमाल करना चाहिए. #tag का इस्तेमाल करने से आपके फोटो और वीडियो दूसरों तक आसानी से पहुंच जाती है और यह आप के Follower तक सीमित ना रहकर वर्ल्ड वाइड हो जाती है, जिससे आपकी Follower की संख्या और ज्यादा बढ़ने लगती है.

3 – टिप्स

दूसरे के फोटो और वीडियो पर अच्छे कमेंट करना शुरू कर दें जैसे nice pic, nice video, i love this pic शुरू कर देंगे तो आपको फॉलो करने लगे क्योंकि दूसरे यह देख कर आप को फॉलो करना शुरू कर दें क्योंकि आप अच्छे कमेंट कर रहे हैं.

4 – टिप्स

अगर आप अपने अकाउंट का स्टैंडर्ड से रखना चाहते हैं, तो आप रेगुलर और हर रोज कुछ न कुछ पोस्ट करें जो कि हाई क्वालिटी में हो और दूसरों को देखने में भी सुंदर लगे. आप दिन में 1 से लेकर 3 तक तस्वीरें जरूर पोस्ट करें या वीडियो भी पोस्ट कर सकते हैं

5 – टिप्स

इंस्टाग्राम पर Follower बढ़ाने के लिए आपको स्टेटस अपडेट करते रहना चाहिए. आप रेगुलर रूटीन ने जो चीज करते हैं, जैसे मान लो आप जिम जाते हैं, तो जिम की वीडियो आप अपने स्टेटस में अपडेट कर सकते हैं. लेकिन इसका एक सही समय और रेगुलर उसी टाइम पर अपडेट करना जरूरी है, जिससे आपको पॉवर बढ़ाने में मदद मिलेगी.

6 – टिप्स

Follower बढ़ाने के लिए आप किसी शूटआउट पेज पर भी अपनी फोटो या अपने वीडियो पोस्ट करवा सकते हैं. इसके लिए थोड़े पैसे देने पड़ते हैं लेकिन इससे भी अच्छे पर आपको मिल जाएंगे इसके अलावा आप शूटआउट के लिए वेबसाइट जैसे QuickShouts और Klout जैसे वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

7 – टिप्स

Instagram पर Follower पाने के लिए आपको अपना यूज़रनेम अच्छा चुनना होगा, जिससे लोग आसानी से याद कर सकें और उनको आप का यूजरनेम पसंद आए. इसके साथ-साथ आपके प्रोफाइल पिक्चर भी अच्छी होनी चाहिए जिससे दूसरे लोग देखते ही फॉलो करने की कोशिश करें. आप कोई अच्छी सेल्फी या अच्छी फोटो का इस्तेमाल कर सकते हैं.

8 – टिप्स

Instagram पर बायो सेक्शन को जरूर fill करें और अपने बारे में बताएं कि आप क्या करते हैं
और क्या आपको पसंद है, जिससे आपके अकाउंट को ज्यादा से ज्यादा दूसरों तक पहुंचने में
मदद मिले क्योंकि बायो सेक्शन से ही दूसरे आप जैसे लोगों से संपर्क हो पाता है,
जिससे लोग एक दूसरे को फॉलो करना शुरू करते हैं.

9 – टिप्स

अपने दूसरे अकाउंट पर अपने फ्रेंड्स को बताएं कि आप Instagram पर भी हैं
आप उनको फॉलो कर सकते हैं और वह आपको फॉलो करना शुरू कर देंगे.
इस प्रकार भी आप अपने Instagram अकाउंट पर Follower बढ़ा सकते हैं

10 – टिप्स

जब भी आपको ही फोटो या वीडियो अपलोड करते हैं, तो आप उसको अपने निजी दोस्त के साथ जरुर टैग करे और इसके साथ-साथ आप अच्छे और उचित और ज्यादा इस्तेमाल होने वाले #tag का भी इस्तेमाल करें, जिससे आपकी फोटो ज्यादा से ज्यादा दूसरे लोगों तक पहुंचेगी और जितनी ज्यादा आपकी फोटो दूसरों लोगों तक पहुंचेगी उतने ही ज्यादा लोग आपको फॉलो करना शुरू कर रहेंगे

Conclusion – Instagram पर Follower कैसे बढ़ाये?

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि कैसे आप अपने Instagram अकाउंट पर ज्यादा
Follower बना सकते हैं. अगर आपको इसमें कुछ और पूछना है, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स
में कमेंट करके पूछ सकते हैं. यह टिप्स बहुत ही कारगर है.

इसे भी पढ़े – Computer की Specifications कैसे देखे?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *