अगर आप Jiofi का इस्तेमाल करते है और आप अपना Password Change करना चाहते है तो यहाँ हम आपको कुछ सिंपल स्टेप्स बताएँगे जिसकी मदद से आप अपने router का पासवर्ड आसानी से बदल सकते है. JioFi 4G Hotspot का password change करना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है.
Jiofi का Password कैसे Change करें?

यहाँ पर हम आपको दो तरीके बताएँगे जिसकी मदद से आप अपना पासवर्ड को चेंज कर सकते है. पहले तरीके में आपका Jiofi router आपके device यानी phone, laptop, computer या tablet किसी एक के साथ connect होना जरुरी है. दुसरे तरीके में हम आपको Router को reset करने के steps बताएँगे.
पहला तरीका
- सबसे पहले आपको अपने Jiofi Hotspot को अपने device यानी phone, laptop, computer या tablet किसी एक के साथ connect कर लेना है.
- इसके बाद में आपको अपने device के web browser ( जो भी आप इस्तेमाल करना चाहे ) ओपन कर ले.
- इस browser में आप http://jiofi.local.html या http://192.168.225.1 कोई एक URL bar में डालकर ओपन कर लें.
jiofi login page - ओपन करने के बाद में आपको Login करना है. इसमें आपका Username और Password
administrator
रहेगा.jiofi login user name or password - इसके बाद में आपको Wi-Fi > Secure key पर जाना है और यहाँ से आपको अपना नया password डाल देना है.
- अगर आप अपने jiofi का नाम बदलना चाहते है तो आप Network Name (SSID) में नया नाम लिख सकते है.
Jiofi का Password कैसे Change करें? - इसके बाद में आपको Apply पर क्लिक कर देना है.
- इतना करने के बाद में आपके wifi का password चेंज हो जाएगा.
दूसरा तरीका
- इस तरीके की मदद से आप अपने भूले हुए पासवर्ड को भी reset कर सकते है. अगर आपका डिवाइस connect नहीं है और आप password रिसेट करना चाहते है तो आपके पास jiofi hotspot होना चाहिए.
- इसके बाद में आपको jiofi hotspot back पैनल ओपन करना है.
- बेक पैनल ओपन करने के बाद में आपको reset नाम के साथ एक छेद दिखाई देगा.
jiofi hotspot reset - इसमें आपको किसी पिन या सुई से 3 सेकंड के लिए प्रेस करना है.
- इसके बाद में आपका jiofi restart हो जाएगा और जो आपका पासवर्ड है वह आपको battery के नीचे लगे label पर दिखा दिया जाएगा.
- इस प्रकार आप अपने jiofi का password reset कर सकते है.
आज इस आर्टिकल में हमने आपको Jiofi Password Change in hindi के बारे में बताया है. अगर आपका कोई और सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें.