Lenovo S5 Price & Specification

Lenovo S5 Price & Specification

काफी लम्बे अरसे से हम Lenovo के नये Smartphone की  प्रतीक्षा कर  रहे थे अब वो समय आ गया है जब  Company अपने नये Model  Lenovo S5 से पर्दा उठा दिया है. जिसको देखकर लगता है की Company दमदार Specification वाले Phone को बनाने में जुटी थी. हालाँकि यह फ़ोन फिलहाल चीन में ही पेश किया गया है लेकिन बहुत जल्द यह फ़ोन भारत में भी देखने को मिल जायेगा. आज इस आर्टिकल में आपको बतायेंगे की आपको इस Phone में क्या ख़ास मिलता है.

Lenovo S5 Price & Specification

Lenovo S5 के बारे में जानने से पहले आपको Design और Display के बारे में बता देता हूँ. आपको जानकर बहुत ख़ुशी  होगी की कंपनी ने इसे Series 600 Alluminium का बनाया है जिसकी वजह से ये काफी सॉलिड लगता है. इसका FingerPrint Sensor इसकी Back Side में दिया है और इसको Company ने दो Color में Launch किया है यानि Midnight Blackऔर Flame Red. ऐसे में आप Red color देखे तो ये काफी आकर्षक लगता है. जो आपको जरुर पसंद आएगा.

Lenovo S5 Price & Specification

बात करते है इसके Display की तो आपको मिलगा 5.7inch का FHD+ Display, 18:9 Aspect Ratio के साथ. भले ही ये मोबाइल देखने में अच्छा हो लेकिन Specification के हिसाब से Companyने हमे नीरास कर दिया है. क्यूंकि आज भी कंपनी ने इसमें Snapdragon 625 पुराना Chipset ही मुहया करवाया है. जो आपको 3GB or 4GB के साथ 32GB/64GB/128GB के साथ मिलेगा.

इसमें आपको f/2.2 का Primary camera मिलेगा और Selfie Lover का Company ने खास ख्याल रखा है उनके लिए 16MP का Selfie Camera दिया गया है. और साथ ही इसमें दी गयी है 3000mAh की BAttery.

Lenovo हमेशा ही अपने Software’ को लेकर Particular रहती है
इस्लिये इसमें आपको मिलता है Android Oreo 8.0 जिसमे ZUI की layering दी गयी है

मेरी तरफ से इस मोबाइल के बारे में ये कहना है की भले ही कंपनी ने इसमें पुराना Chipset इस्तेमाल किया है लेकिन इसकी कीमत की बात करे तो आप इसे Justify मानेंगे जी हाँ Company ने इसे चीन में लगभग 10000रुपये में लांच किया है जो काफी किफायती है ये मोबाइल Redmi Note 5 को टक्कर दे रहा है भले ही इसमें Battery कमजोर है लेकिन यह काफी अच्छी Performance देगी.

Lenovo S5 Specification – Lenovo S5 Price & Specification

  • Launch Date:- 20 December (Expected)
  • Model:- Lenovo S5
  • Fast Charging:- Yes
  • Screen Size:- 5.7inch(14.4cm)
  • Processor:- Qualcomm Snapdragon 625 Octa Core
  • RAM:- 3GB, 4GB
  • Internal Storage:- 32GB, 64GB, 128GB
  • Expendable :- Yes
  • Primary Camera:- 13MP Primary Camera, f/2.2 | LED Flash
  • Secondary Camera:- 16MP, f/2.0
  • Battery:- 3000mAh
  • Audio Jack:- USB TYPE-C
  • Fingerprint Sensor:- Rear
  • Colors:- Midnight Black, Flame Red

इसे भी पढ़े – Huawei Mate 20 Pro Triple Camera Phone Specification

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *