कई बार हमारे सामने ऐसा समय आ जाता है जब हम यह चाहते है
की हमारी MC/Period या मासिक धर्म समय से पहले आ जाए
ताकि हम हम समय अनुसार सभी कार्य कर सके. जैसे मान लो आपको कहीं छुट्टियों में जाना है,
या कोई शादी में जाना है, या आपका कोई competition या फिर कोई urgent मीटिंग है
जिसकी वजह से आप अपने period को जल्दी लाना चाहती है.
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की MC/Period जल्दी लाने के घरेलू उपाय क्या क्या है.
MC/Period जल्दी लाने के घरेलू उपाय
इनका इस्तेमाल आप किसी भी condition में कर सकते है
जो तरीके और घरेलू उपाय हम आपको बता रहे है
इसकी मदद से आप अपने पीरियड को बिना किसी परेशानी के जल्दी ला सकते है.
तिल के बीज
अगर आप दिन में 1 चम्मच तिल के बीज को 2 बार गर्म पानी के साथ लेती है तो आपके पीरियड समय से पहले आ जाएँगे. इस उपाय का इस्तेमाल आप बार बार ना करें.
धनिया के बीज
अगर आपके पास समय ज्यादा है और आप 4 से 5 दिन में पीरियड चाहती है तो आप धनिया के बीज का इस्तेमाल कर सकती है. इसके लिए आपको 1 छोटी चम्मच धनिया बीज को दो कप पानी में उबाल लें जब तक की यह पानी एक कप ना हो जाए और इसके बाद में बीज को छानकर कुछ दिनों के लिए एक दिन में तीन बार इसे पिएं. इस विधि को करने से आपके पीरियड 4-5 दिन में शुरू हो जाएँगे.
सौंफ के बीज
सौंफ का पानी भी पीरियड जल्दी लाने में मदद करता है, अगर आपको सौंफ का इस्तेमाल करना चाहते है तो सबसे पहले रात में एक गिलास पानी में दो छोटी चम्मच सौंफ के बीज को मिला लें, छानें और सुबह इसे पिएं. इसको कुछ दिनों तक लगातार इस्तेमाल करे.
अदरक की चाय
2 कप अदरक की चाय से आप अपने पीरियड को जल्दी ला सकते है. अदरक की चाय बनाने के लिए आपको 2 से 3 चम्मच अदरक को कद्दूकस करना है और इसको चाय में डालकर उबाल लेना है. इसके बाद आपको यह चाय दिन में दो बार बना कर इस्तेमाल करनी है.
पपीता का इस्तेमाल
पपीता हमारे शरीर में एस्ट्रोजन के लेवल को बढाने में मदद करता है जिसकी वजह से आपके मासिक धर्म नियंत्रित होते है. इसका इस्तेमाल पुराने समय से होता आ रहा है. इसके अलावा आप अनानास, कद्दू, अंडे, गाजर, पालक आदि का इस्तेमाल करके भी अपने MC को जल्दी ला सकते है.
Final Word – MC/Period जल्दी लाने के घरेलू उपाय
आज इस आर्टिकल में हमने आपको MC/Period जल्दी लाने के घरेलू उपाय के बारे में बताया है.
अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है.
इसे भी पढ़े – How to Pass Value by Reference in Function?