Memory कार्ड का आविष्कार किसने किया?

Memory कार्ड का आविष्कार किसने किया?
Memory कार्ड का आविष्कार किसने किया?

आज इस आर्टिकल में हम आपको Memory कार्ड का आविष्कार किसने किया? इसके बारे में जानकारी देंगे-

आज के आधुनिक दौर में मैमोरी कार्ड हमारे जीवन में एक अहम भूमिका निभाता है। आज के समय में हर व्यक्ति किसी ना किसी मोबाइल फोन का उपयोग अवश्य करता है। जिसमें मेमोरी कार्ड की मदद से हम अपने सभी जरूरी दस्तावेजों या
अपने मनोरंजन के लिए कुछ भी स्टोर कर सकते हैं।

Memory कार्ड क्या है

Memory कार्ड एक storage device होता है जिसमे किसी भी डाटा को स्टोर किया जा सकता है जैसे की video, audio, images, document इन सभी डाटा को स्टोर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके वैकल्पिक रूप से फ्लैश मेमोरी कार्ड कहते है इसका उपयोग electronic devices में data store करने के लिए किया जाता है। इस तरह के डिवाइस
में memory cards का इस्तेमाल किया जाता है, जैसे कि आप देख सकते हैं digital cameras, cell phones,
digital camcorders, handheld computers, MP3 players, PDAs, game consoles इत्यादि में किया जाता है।

Memory कार्ड कैसे काम करता है

अगर बात करें Memory card के काम करने की तो यह Flash पर काम करता है। और यह आपके Data को Store करने के काम में लाया जाता है, यह दूसरे Media Storage में बिल्कुल अलग होते हैं। इसमें किसी भी Data  को रखने के लिए Power की जरूरत नहीं होती है।अगर आप मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उससे पहले आपके Electronic Device जिसे Digital Camera, Mobile Phone के अपने Card को Read करना होगा।
आजकल के बहुत से Computer में मेमोरी कार्ड स्लाट आता है।

आप आसानी से उसमें अपना मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं। और अगर आपके System में मेमोरी कार्ड स्लार्ट नहीं है तो बाजार से USB भी ले सकते हैं. जिससे आपका System आपके Card को आसानी से Read कर सके जिससे आप कोई भी
Data अपने Computer से Memory में Save कर सके।

Memory कार्ड का आविष्कार किसने किया

Memory कार्ड  पोर्टेबल डिवाइस जैसे पीडीए, डिजिटल कैमरा और जीपीएस नेविगेशन डिवाइस में उपयोग के लिए एक मेमोरी कार्ड प्रारूप है। Memory कार्ड 1999 में पैनासोनिक, तोशिबा और सैनडिस्क सहित एक समूह द्वारा मल्टीमीडिया कार्ड (एमएमसी) के अपडेट के रूप में पेश किया गया था, जो डिजिटल अधिकार प्रबंधन के लिए अन्य सुविधाओं की अनुमति देता है। एसडी स्लॉट में एमएमसी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है लेकिन इसके विपरीत नहीं. आजकल के बहुत
से Computer में Memory कार्ड स्लाट आता है।

आप आसानी से अपना Memory कार्ड लगा सकते है. प्रारंभिक एसडी कार्ड लॉन्च के तुरंत बाद मोबाइल फोन के आने से पता चला कि अधिकांश मोबाइल फोन के लिए एसडी कार्ड बहुत बड़ा होता जा रहा था, और इसीलिए मिनीएसडी कार्ड 2003 में बनाया गया था। दो साल बाद, एक और भी छोटा एसडी कार्ड लॉन्च किया गया था।मोबाइल डिवाइस निर्माताओं की मांगों
को पूरा करने के उद्देश्य से एक माइक्रोएसडी कार्ड के साथ।

Memory कार्ड का आविष्कार कब हुआ

Memory का आविष्कार सन, 1980 फौजियों मासों को के द्वारा तोशिबा में किया गया था।और इस को सबसे पहले बीसी कार्ड को सन, 1990 में लाया गया था। जिसका उपयोग आज भी कंपनियां इनपुट आउटपुट डिवाइस को जोड़ने के लिए करती है। सन, 1994 में और भी कई प्रकार के कार्ड लाए गए जैसे कंपैक्ट फ्लैश और स्मार्ट मीडिया जैसे बहुत सारे आए।

“माइक्रोफोन का आविष्कार किसने किया?”

Memory कार्ड के प्रकार

(1) SD Memory कार्ड

(2) SDHC Memory कार्ड

(3) SDXC Memory कार्ड

(4) MicroSD Memory कार्ड

(5) MicroSD Memory कार्ड

(6) Micro SDHC Memory कार्ड

(7) MicroSDXC 

Final Words

  • आज इस आर्टिकल में हमने आपको Memory कार्ड का आविष्कार किसने किया इसके बारे में जानकरी दी है।
  • और इसको लेकर अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट करे।

इसे भी पढ़े – माइक्रोफोन का आविष्कार किसने किया?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *