आज हर किसी के पास smartphone तो है लेकिन नौकरी नहीं. हर कोई यह सोचता है की अगर कोई एप्लीकेशन मिल जाए जिसकी मदद से हम अच्छा पैसा कमा सके. कई एसी एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते है लेकिन इनमें सबसे आपको ज्यादा से ज्यादा referral से पैसा कमाया जा सकता है.
Referral से किसी app को इनस्टॉल करना कोई गलत बात नहीं है, इससे आपको तो फायदा है ही ओर साथ ही आपके friend को भी इसका बेनिफिट मिल जाता है. आज जिस एप्लीकेशन या यूँ कहे Game की हम बात कर रहे है जो है MPL यानी Mobile Premier League.
Click to Install MPL Game – Code 8PDWYM
MPL Game क्या है?
यह एक ऐसा गेम है जिसमे आपको दिए गए tasks को अपने मनपसंद game से complete करना होता है. इस Game में आपको MPL Token मिलते है जिसकी मदद से आप कई तरह के टूर्नामेंट में भाग ले कर अच्छे पैसे कमा सकते है.
MPL Game से पैसे कैसे कमाए?
- MPL Game पर पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसको play Store से इनस्टॉल करना होगा.
- इसके बाद में आपको इसे ओपन करना है और अपना मोबाइल नंबर डालना है.
- मोबाइल नंबर verify होने के बाद में आपको 8PDWYM Code डालना है.
- अब आपका MPL fully activate हो जाएगा.
- इसके बाद में आपको कोई भी टूर्नामेंट को सेलेक्ट करना है और इसके बाद में आपको MPL Token की मदद से Play करना है.
- जब उस टूर्नामेंट की समय सीमा समाप्त हो जाती है तो सबसे ज्यादा high score करने वाले को उस टूर्नामेंट का फाइनल इनाम Cash prize दिया जाता है.
MPL Game से पैसे कैसे Transfer करें?
- इस गेम से कमाए गए पैसे को ट्रान्सफर आप 3 तरीके से कर सकते है. Paytm, UPI या फिर Direct Bank Transfer
- पैसे ट्रान्सफर करने के लिए आपको सबसे पहले Game एप्लीकेशन को ओपन करना है.
- इसके बाद में bottom में दिए गए Wallet पर क्लिक करना है.
- अब आपको Withdraw पर क्लिक करना है.
- इसके बाद में आपको Mode of Transfer करना है जैसे की आप Paytm में भेजना चाहते है या फिर बैंक में.
- इसके बाद में आपको अपना जितना पैसा भेजना है वह enter करना है.
- इस तरह से आप MPL Game से अपना पैसे online transfer कर सकते है.
Final Word
तो इस प्रकार आप MPL Game की मदद से आप अच्छे पैसे कमा सकते है. अगर आपको इसके बारे में कुछ पूछना है या बताना है तो आप नीचे कमेंट करके हमसे सम्पर्क कर सकते है.
nice
Bonus cash paytm me transfer kar sakte h kya