यह कोई आम समस्या नहीं है
कई बार बाहरी कारणों की वजह से और कई बार आंतरिक कारणों की वजह से नाक में कीड़े हो जाते हैं,
जिसको समय पर इलाज न किया जाए तो यह गंभीर समस्या बन सकती है.
आज इस आर्टिकल में हम आपको नाक से कीड़ा निकालने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं.
नाक से कीड़ा निकालने के घरेलू उपाय
इलायची
नाक से कीड़ा निकालने के लिए आप छोटी इलायची का चूर्ण बनाकर उसे पानी में घोल लीजिए
और उसके बाद में उसको अपने नाक में डालिए. इससे आपके नाक में हुए कीड़े बाहर निकल आएंगे.
पालक और गाजर का रस – नाक से कीड़े निकालने के घरेलू उपाय
अगर आपके नाक में कीड़े हो गए हैं और आप उन्हें निकालना चाहते हैं तो आप पालक और गाजर दोनों का रस मिलाकर ढाई सौ ग्राम रोजाना सेवन करने से आपके नाक के कीड़े खत्म हो जाएंगे.
तुलसी के पत्ते
नाक के कीड़े मारने के लिए आप तुलसी के पत्तों को पीसकर उन्हें दिन में कम से कम तीन से चार बार सूंघे. इससे आपके नाक के कीड़े खत्म हो जाएंगे.
बरगद
बरगद के दूध को एक रुई में लगाकर अपने नाक लगाने से भी नाक में हुए कीड़े दूर हो जाते हैं
तारपीन का तेल
नाक से कीड़ा निकालने के लिए एक गिलास पानी में 10 ग्राम तारपीन का तेल डालकर उसको सुबह शाम नाक में छींटे देकर अपने नाक की सफाई करें. इससे आपके नाक के कीड़े निकल जाएंगे.
नमक
गर्म पानी में एक चम्मच नमक डालकर अपने नाक को सही ढंग से धोने से भी नाक के कीड़े खत्म हो जाते हैं.
Final Word – नाक से कीड़े निकालने के घरेलू उपाय
आज इस आर्टिकल में अपने आप को नाक के कीड़े निकालने के घरेलू उपाय बताए हैं
जिसकी मदद से आप अपने नाक के कीड़ों को खत्म कर सकते हैं.
अगर आपको इसके बारे में कुछ जानना है
तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े – चमेली के तेल के Benefits और Side Effects