Pendrive Bootable कैसे बनाए?

Pendrive Bootable कैसे बनाए?
Pendrive Bootable कैसे बनाए?

आज हम आपको बताएँगे कि Pendrive Bootable कैसे बनाए? अभी तक आपने Pendrive के बारे मे तो सुना होगा लेकिन शायद आपको Pendrive Bootable के बारे मे पूरी information नहीं है. अगर आप इसके बारे मे सारी information जानना चाहते हैं, तो आपको ये पूरा article पढ़ना पड़ेगा, जिसमे हम आपको बताएँगे कि Pendrive Bootable कैसे बनाया जाता है? How to make Bootable Pendrive in Hindi

Pendrive Bootable कैसे बनाए?
Pendrive Bootable कैसे बनाए?

आपको तो पता ही है, कि हमे PC मे कई बार window install करनी पड़ती है, लेकिन अगर हम बाहर से window डलवाते हैं तो वो 200 के आस-पास पैसे ले लेता है. अगर आप चाहते हैं कि ये पैसे आपको बचाने हैं, तो आप बहुत ही आसानी से खुद भी अपने कंप्यूटर में window डाल सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको bootable pendrive की जरूरत पड़ती है, जो आज हम आपको पूरी detail से बताएँगे कि window install करने के लिए Pendrive Bootable कैसे बना सकते हैं.

Pendrive Bootable क्या है?

Bootable के बिना हम कोई भी Window Install नहीं कर सकते. इसके लिए आपके पास 4GB Pendrive चाहिए और हमे Win To Flash चाहिए जो आपको Download करना पड़ेगा.

इसके साथ ही हमे window CD की copy की हुई फ़ाइल चाहिए. जब भी हम window को install या format करते हैं तो हमे Pendrive Bootable की जरूरत होती है, जिसकी मदद से हम अगर window को install करते हैं, तो हमे सिर्फ Pendrive Bootable लगाना है, जिससे आपको पूरा setup नहीं करना पड़ेगा.

अगर आपने bootable बना लिया है तो Laptop मे लगा कर सिर्फ restart करना है, जिससे window बहुत ही आसानी से Install कर सकते हैं.

Pendrive Bootable कैसे बनाए?

  1. Pendrive Bootable बनाने के लिए आपको सबसे पहले window + R press करना है, जो एक run का option शो करेगा. जिस प्रकार run का meaning होता है भागना या जाना. तो इसका मतलब यहाँ भी कुछ ऐसा ही है. आपको एक application पर जाना है, जिसके लिए आपको run box मे CMD type करना  है और enter करना है.
  2.  अब आप Pendrive अपने Computer या फिर laptop मे लगा लीजिये.
  3.  उसके बाद आपके पास CMD application open हो जाएगी जिसमे कुछ Command डालनी है, जिसको हम diskpart Command कहते हैं.
  4. अब आपको CMD मे LIST DISK type करके enter करना है.
  5. अब आपके सामने कुछ disk दिखाएगा जिसमे से आपको अपनी pendrive की disk को select करना है.
  6. उसके बाद आपको एक-एक डिस्क को select करना है और enter करना है.
  7. अगर आप सोच रहें हैं कि कैसे option show करेगा तो आपको नीचे इसकी list दिखाई देगी.
    • CLEAN  then  ENTER
    • CREATE PARTITION PRIMARY   then ENTER
    • SELECT PARTITION 1  then  ENTER
    • ACTIVE    then  ENTER
      FORMAT FS=FAT32   then  ENTER
    • ASSIGN then  ENTER
      EXIT  then  ENTER

इस प्रकार आपको ये कुछ step पूरे करने है, अगर आप ये सारे step complete कर देंगे तो आपका Pendrive Bootable तैयार हो जाएगा. अगर आपको इसमे कुछ problem आ रही है, तो हम आपको इसका एक तरीका और बताएँगे. उसके लिए आपको एक software की जरूरत पड़ेगी.

Pendrive Bootable बनाने का दूसरा तरीका

  1.  इसके लिए आपको एक RUFUS Software download करना पड़ेगा.
  2. यह tools काफी अच्छा है और यह 916 KB का है तो सबसे पहले आपको इसे download करना पड़ेगा.
  3. अब आप इस software को install कर लीजिये और run कर लीजिये.
  4. उसके बाद आपके सामने एक option दिखाई देगा अभी आपको अपने system मे USB slot मे अपना pendrive लगा लीजिये जिसकी 4 GB से ऊपर होनी चाहिए.
  5. उसके बाद अपनी pendrive को select कर लीजिये और GPT PARTITION SCHEME FOR UEFI को select कर लीजिये.

    RUFUS Software
    RUFUS Software

  6. अब आपके सामने default का option दिखाई देगा जिसे default ही रहने दीजिये.
  7. अब आपको ISO file को select करना है.
  8. उसके बाद आपने जो फ़ाइल सेव कर रखी है उसे select कर लीजिये.
  9. अब आप start पर click कर लीजिये जैसे ही आप start पर click करेंगे तो आपका process शुरू हो जाएगा और process खत्म करने के बाद software को close कर लीजिये.
  10. आपका Pendrive Bootable तैयार हो जाएगा अब आप इसकी मदद से window install कर सकते हैं.

Conclusion

इस प्रकार हम दो तरीकों से Pendrive Bootable बना सकते हैं
और बहुत ही आसानी से window install कर सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं
कि आपको सारा process समझ मे आ गया होगा लेकिन
अगर आपको अभी भी कुछ doubt है तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – 8000 से कम दाम के स्मार्टफोन

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *