Photoshop Convert Point और Rectangle Tool

Photoshop के लिए Frame कहाँ से डाउनलोड करें?
Photoshop Notes Tool & Eyedropper Tool

Photoshop Hindi tutorial में आपका स्वागत है
जिसमें आज हम आपको बताएँगे कि Photoshop में Convert Point Tool और Rectangle Tool का use क्या होता है
और साथ ही में हम आपको बताएँगे कि इसके Parts कितने है और उनका इस्तेमाल किसलिए किया जाता है.

Photoshop Convert Point और Rectangle Tool

Photoshop Convert Point और Rectangle Tool
Photoshop Convert Point और Rectangle Tool

Pen Tool क्या है?

Pen Tool Convert Point Tool का ही part है जिसके अंदर हम Pen के according कोई भी Shape बना सकते हैं. पहले जो हमारे पास Rectangle Tool  आया था उसके अंदर हमारे पास Eclipse और Rectangle या फिर Star था लेकिन अगर हम खुद से कोई भी Shape Draw करना चाहते हैं तो इसके लिए हम Pen Tool की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपको simple pen Tool पीआर क्लिक करना है और left click को press करते हुए mouse को rotate करना है.

Free form Pen Tool क्या है?

Free form Pen Tool भी Convert Point Tool का ही part है जिसके अंदर हम खुद से Pencil को Rotate करके किसी भ Type की shape तैयार कर सकते हैं.

Add Anchor Point Tool क्या है?

Add Anchor Point Tool  भी Convert Point Tool का ही part होता है. जिस तरह ये नाम से हो show कर रहा है कि इसके अंदर हम Shape में Anchor को add कर सकते हैं और उसके बाद आप Anchor की मदद से shape की direction को Change कर सकते हैं.

Delete Anchor Point Tool क्या है?

Delete Anchor Point Tool भी Convert Point Tool का ही Part है. पीछे वाले Tool के अंदर हमने जो Anchor लिया था उसको delete करने के लिए आप इस Tool का use करेंगे.

Convert Point Tool क्या है? – Photoshop Convert Point और Rectangle Tool

Convert Point Tool के अंदर हम Shape की Direction को ही Change कर सकते हैं.
जिस तरह हमने Add Anchor Point use कर रखा था
जिसकी मदद से हम Shape की Direction को Change कर सकते हैं.

Rectangle Tool क्या है?

Rectangle Tool के अंदर हम Rectangle (आयताकर) के According Shape ले सकते हैं जैसे ही आप इसके अंदर Shape उठाओगे तो Option bar में कुछ Effect देगा. अगर आप Shape का Color Change करना है तो उसके लिए Foreground Color पर Double click करते ही आप कोई भी color उठा के डाल सकते हैं. Option bar में Style का Option देगा जिसमें से हम कोई भी Style उठा कर shape को और भी ज्यादा Attractive बना सकते हैं.

Rounded Rectangle Tool क्या है?

Rounded Rectangle Tool Rectangle Tool का ही Part होता है उसके अंदर हम Rectangle Draw कर रहे थे इसमें हम ऐसी Rectangle लेंगे जो Rounded हो तो मतलब उसके Corner की गोलाई हो. इसके अंदर भी हम Option Bar की मदद से कुछ Effect डाल सकते हैं.

Eclipse Tool क्या होता है?

Eclipse Tool भी Rectangle Tool का ही Part होता है
जिसके अंदर हम एक Circle ले सकते हैं जो हमारे पास shape है.
इसके अंदर भी हम Style डाल सकते हैं और shape को Attractive बना कर use कर सकते हैं.

Polygon Tool क्या है?

Polygon Tool भी Rectangle Tool का ही Part होता है.
इसके अंदर हम एक Polygon (षट्कोण) के according Shape देता है.
इसके अंदर भी हम Color और Style change कर सकते हैं.

Line Tool क्या है?

Line Tool भी Rectangle Tool का ही Part होता है जिसके अंदर हम एक Line के according Shape draw कर सकते हैं. इसके अंदर अगर आपको सीधी लाइन चाहिए तो आप shift के साथ में left click press कर के ले सकते हो.

Custom Shape Tool क्या है?

Custom Shape Tool Rectangle Tool का ही Part होता है जिसके अंदर आपको वो Shape मिलती है जो आपने Photoshop Software में save कर रखी है. इसके अंदर वो shape direct उठा कर use कर सकते हो जो आपने file में save कर रखी है.

Final Words – Photoshop Convert Point और Rectangle Tool

इस प्रकार हम अलग – अलग तरीके की shape use कर सकते हैं
और उनमें बहुत सारे effect भी डाल सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं
कि आपको हमारा ये Tutorial समझ में आ गया होगा लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है
तो हमें Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Dabur Shilajit Gold खाने के Benefits और Side Effects

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *