Photoshop में New Page और Image को कैसे लें?

Photoshop Hindi Tutorial
Photoshop Hindi Tutorial

Photoshop Hindi Tutorial में आपका स्वागत है
जिसमें आज हम आपको बताएँगे कि Photoshop में ं New Page और Image को कैसे लें?
इससे पहले वाली Post में हमने आपको बताया था कि Photoshop को Start और Close कैसे करते हैं
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा वो Tutorial समझ में आ गया होगा.

Photoshop में New Page कैसे लें?

अगर आप Photoshop इस्तेमाल कर रहे हो तो इसके लिए आपको एक नए Page की जरूरत पड़ती है
जिस पर हम Photo के अलग-अलग Effect कर के देख सकते हैं.
New Page लेने  के लिए आपको File Menu में जाना है
और उसमें आपको सबसे पहला Option New का मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है
जिस पर क्लिक करते ही आपके पास एक Box Open होगा जिसमें आपको कुछ Option मिलेंगे
कि आप New Page किस तरीके का लेना चाहते हैं
वैसे तो आप अपने काम के According Page को उठा सकते हैं
लेकिन हम आपको Box के Option के बारे में बताते हैं कि इनका मतलब क्या है
और आपको कौन सा Page लेना चाहिए.

  1. सबसे पहले Box में आपको (Name:Untitled) मिलेगा जिसमें आप अपने Page का नाम डाल सकते हैं जैसे Page 1 या फिर Page 2 etc.
  2. (Preset Sizes) जिसमें आपको अपने page का size बताना है कि आप अपने page का size क्या रखना चाहते हो जैसे 2*3, 4*6, 640*480 या फिर 8*10 इसके अंदर आपको बहुत सारे size मिलेंगे लेकिन हम आपको suggest करेंगे कि आप 8*10 size use करें क्योंकि ये हमारे पास Normal page होता है."</li

Photoshop में New Page और Image को कैसे लें?

  1. उसके बाद आपके सामने Width और Height का Option आता है जिसमें आपको Photoshop के New Page की Height और Width डालनी होती है लेकिन अगर आप ऊपर से इसका Preset Size पर क्लिक करेंगे तो आपको उसकी Height और Width Automatic Show कर देगा जिस तरह हमने आपको ऊपर बताया था कि अगर आप इसके अंदर 8*10 Size लेते हो तो Height में 10 show करेगा और Width में ं 8 Show कर देगा.
  2. उसके बाद हमारे पास Resolution का Option आएगा जिसमें Margin डाला जाता है. अगर आपने 8*10 का size डाला है तो ये Automatic Resolution 300 उठाएगा जिसका मतलब है कि अगर आप New Page पर कोई भी Image Move करते हो तो उसका size छोटा हो जाएगा. अगर हम Resolution में 300 Margin डालेंगे तो photo का size छोटा हो जाएगा और अगर हम इसमें 50 Margin मतलब कम डालेंगे तो Photo का Size बड़ा Show करेगा.
  3. उसके बाद हमारे पास Mode Option आता है जिसके अंदर हमारे पास कुछ Colour दिये होते हैं जैसे :- Bitmap, Gray Scale, RGB, CMYK और Lab Color इन में से सबसे ज्यादा हम RGB Color use करते हैं जिसका मतलब होता है Red, Green और Blue Color क्योंकि इसके अंदर हम Same Photo को Move कर सकते हैं. अगर आप इसमें Gray Scale Mode का Page लेते हो तो इसके अंदर आपको Photo Gray Scale ही show करेगा तो हम इसके अंदर RGB Mode use करेंगे.
  4. अब हमारे पास Content Option आता है जिसमें हमारे Page का Background Color और Background Style Show करता है जैसे सबसे पहले हमारे पास White Content आता है जिसमें Page का color White Show करेगा

Photoshop में Image को Open कैसे करें?

में Image को Open करने के लिए आपको File में जाना है
और उसके अंदर आपको Open का Option मिलेगा जिस पर क्लिक करते ही
आपके पास एक box Open होगा जिसमें से आपके पास जिस भी Folder में Image है
उस Folder पर क्लिक करें और Image को Select करें और Open पर क्लिक करें.

Final Words

इस प्रकार आपको समझ में आ गया होगा कि हम Photoshop में New Page कैसे ले सकते हैं
और किस तरीके का नया Page हम ज़्यादातर use कर सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं
कि आपको Photoshop Hindi Tutorial समझ में आ गया होगा
लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमें Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Photoshop को Start और Close कैसे करें? Photoshop Hindi Tutorial

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *