Photoshop Hindi Tutorial में आपका स्वागत है
जिसमें आज हम आपको बताएँगे कि Photoshop में Notes Tool और Eyedropper Tool क्या होता है
और साथ ही में आपको ये भी बताएँगे कि इनके Parts कितने है और उनका use क्या है.
Photoshop Notes Tool & Eyedropper Tool
Notes Tool क्या होता है?
जिस तरह नाम से ही Show कर रहा है कि इसके अंदर हम अपनी Photo पर Notes छोड़ सकते हैं. अगर आप अपनी Photo पर Image से Related या फिर उसके Part से related कुछ Notice छोड़ना चाहते हो तो इस Tool की मदद से छोड़ सकते हो.
Audio Annotation Tool क्या होता है?
Audio Annotation Tool Notes Tool का ही पार्ट होता है जिसके अंदर हम Photo के लिए कोई notice छोड़ सकते हैं. जिस तरह Notes Tool में हम कोई नोटिस दे रहे थे वैसे ही इसके अंदर हम Audio Clip की मदद से Notice छोड़ सकते हैं.
Eyedropper Tool क्या होता है?
जिस तरह आपको पता ही है कि आजकल बहुत सारे color चल रहे हैं जिंका हम अलग – अलग चीजों में करते हैं लेकिन आप ने ये भी ध्यान दिया होगा कि उनमें से कुछ color बहुत ज्यादा Dark होते हैं और कुछ बहुत ही ज्यादा light color होते हैं. अगर आप किसी भी Photo में कोई भी color डालना चाहते हैं तो आपको fix पता नहीं होता कि आप जो color डाल रहे हैं वो dark है या light या फिर ये कहे कि जो color आप डालना चाहते हो वो color आपको मिलता नहीं है लेकिन आपके पास Eyedropper Tool ऐसा Tool है जो किसी भी Color को pick करता है. अगर आपने एक बार color pick कर लिया तो उसके बाद हम वो color कंही भी use कर सकते हैं.
Color Sample Tool क्या होता है?
Color Sample tool Eyedropper Tool का ही Part होता है इसके अंदर हम Photo के अंदर फैले हुए Color को उठा कर उसका Sample check कर सकते हैं. अगर आप किसी भी Photo में Color Sample use करते हैं तो ये बताता है कि आपने Red Color कितना use कर रखा है, Green Color कितना use कर रखा है और Blur Color कितना use कर रखा है लेकिन ध्यान रखना कि हम एक Photo के अंदर चार बार Sample देख सकते हैं.
Measure Tool क्या होता है?
Measure Tool भी Eyedropper Tool का ही Part है. इससे पहले वाले Tool में हम किसी भी फोटो का color Sample check कर सकते हैं लेकिन इस Tool के अंदर हम Height और Width check कर सकते हैं. इसके लिए आपको उस Photo पर क्लिक करना है जिसकी आप Width और Height check करना है उसके बाद Option Bar में W के नाम से width show करेगा और H के नाम से Height show करेगा.
Zoom Tool क्या होता है?
Zoom Tool के अंदर हम Image का Size बड़ा कर सकते हैं.
इसके अंदर भी Option Bar में + और – का Sign Show कर देगा
जिससे हम Photo का Size छोटा या बड़ा कर सकते हैं.
Hand Tool क्या होता है?
जिस तरह नाम से ही show कर रहा है कि Hand Tool मतलब इसमें एक hand Show करता है
जिसकी मदद से हम Zoom Photo को clear देख सकते हैं.
Final Words
इस प्रकार हम बहुत ही आसानी से कि भी फोटो में color को Pick कर सकते हैं और उसके अंदर Size छोटा या फिर बड़ा कर के देख सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये Tutorial समझ में आ गया होगा लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमें comment कर के पूछ सकते हैं.
इसे भी पढ़े – Verification Account on Website by Email using PHP