PNB का Net Banking Password कैसे Reset/Change करें?

सभी बैंकों के Customer Care का Toll Free Number

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की PNB का Net Banking Password कैसे Reset/Change करें?

  • आज का युग टेक्नोलॉजी का युग है आज जो लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल करना सही तरीके से जानते है, जो सभी Internet banking का इस्तेमाल करते है।
  • लेकिन कई लोग इसको शुरू कर लेते है और बाद में इसको लम्बे समय तक इस्तेमाल ना करने की वजह अपने पासवर्ड को भूल जाते है और कुछ लोग ऑनलाइन अपने पासवर्ड को change करना चाहते है।

Read This -> Saving Account क्या होता है और इसके फायदे

PNB का Net Banking Password कैसे Reset/Change करें?

अगर आप अपने नेट बैंकिंग का पासवर्ड change करना चाहते है या फिर इसको reset करना चाहते है तो दोनों के लिए process एक जैसी रहेगी. इसके लिए आपको अपना बैंक अकाउंट, ATM Card Number, ATM PIN और बैंक अकाउंट से जुड़ा फ़ोन नंबर आपके पास होना जरुरी है, इसके बाद में आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आपको PNB NetBanking की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद में आपको Retail Internet Banking पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद में आपको अपनी Customer ID डालनी है और Continue पर क्लिक करना है।PNB का Net Banking Password कैसे Reset/Change करें?
  • इसके बाद में आपको bottom Menu से Forgot Password पर क्लिक करना है।PNB का Net Banking Password कैसे Reset/Change करें?
  • अब आपको यहाँ पर दोबारा अपनी User ID (Customer ID) डाल कर submit करना है।PNB का Net Banking Password कैसे Reset/Change करें?
  • अब आपके registered मोबाइल नंबर एक OTP भेजा जाएगा जिसको फॉर्म में भर कर आपको continue पर क्लिक करना है।PNB का Net Banking Password कैसे Reset/Change करें?
  • इसके बाद में आपको Debit No, Account No. और ATM Pin डाल कर कंटिन्यू करना है।PNB का Net Banking Password कैसे Reset/Change करें?
  • अब आपको यहाँ पर set Login Password और Set Trans Password change करने के आप्शन मिल जायेंगे।
  • इस प्रकार आप अपना PNB का password change कर सकते है।

Read This -> सभी बैंकों के Customer Care का Toll Free Number

Final Word

  • आज इस आर्टिकल में हमने आपको PNB की net banking का पासवर्ड ऑनलाइन घर बैठे करने के बारे में बताया है।
  • अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते है।

इसे भी पढ़े – सभी बैंकों के Customer Care का Toll Free Number

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *