X

SBI Account का Balance कैसे चेक करे?

भारत में सबसे ज्यादा बैंक शाखा और सबसे ज्यादा बैंक अकाउंट होल्डर बैंक SBI है.
बहुत से लोगो को बैलेंस चेक करने के लिए बैंक के चक्कर काटने पड़ते है.
कोई अपनी passbook कम्पलीट कर अपने बैलेंस को चेक करता है
और कोई ATM पर जाके अपना बैलेंस चेक करता है.
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की SBI Account का Balance कैसे चेक करे?

SBI Account का Balance कैसे चेक करे?

भारत स्टेट बैंक में अगर आपका अकाउंट है और आप अपना बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप कई तरीको से अपने बैलेंस को चेक कर सकते है.

  • Passbook कम्पलीट करवा के
  • ATM द्वारा
  • USSD द्वारा
  • Net Banking द्वारा
  • Miss Call द्वारा
  • SMS द्वारा

Passbook कम्पलीट करवा के

आप बैंक में जाकर अपनी पासबुक को कम्पलीट करवा कर अपने बैंक का बैलेंस जान सकते है.

ATM के द्वारा

आप अपने बैंक से जुड़े ATM के द्वारा भी अपना बैलेंस चेक कर सकते है.

USSD द्वारा

आप अपने registered mobile number से *99# dial करना है और अपने Bank का नाम डालना है. इसके बाद में आप अपना बैलेंस आसानी से चेक कर सकते है.

Net Banking द्वारा

Net banking का इस्तेमाल करके आप अपने अकाउंट बैलेंस के साथ साथ अनपे अकाउंट का काफी डाटा चेक कर सकते है. Link

Miss Call द्वारा

यहाँ पर सबसे आसन तरीका है misscall के द्वारा अपने SBI खाते का बैलेंस चेक करना है. हम आपको यहाँ पर SBI Balance Check miss call number दे रहे है जिसकी मदद से आप अपना Account Balance चेक कर सकते है. 18004253800 or 1800112211

SMS द्वारा

SMS की मदद से भी आप अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है. इसके लिए आपको SMS “BAL” to 09223766666 पर सेंड करना है.

Final Word

आज इस आर्टिकल में हमने आपको SBI के अकाउंट का बैलेंस चेक करने के बारे में बताया है. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप कमेंट करके बताएं.

इसे भी पढ़े – Photoshop Layer Menu – Photoshop Hindi Tutorial